News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: नवविस्तारित 25 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठान व्यवस्था शुरू, गंदगी से मिलेगी निजात

वाराणसी: नवविस्तारित 25 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठान व्यवस्था शुरू, गंदगी से मिलेगी निजात

वाराणसी के 25 नवविस्तारित वार्डों में सोमवार से डोर टू डोर कूड़ा उठान शुरू हो गया है, जिससे निवासियों को गंदगी से राहत मिलेगी।

वाराणसी शहर के नवविस्तारित 25 वार्डों में आखिरकार डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था शुरू हो गई है। लंबे समय से इन क्षेत्रों के लोग इस सेवा की मांग कर रहे थे, क्योंकि यहां नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने से गंदगी और दुर्गंध की समस्या बढ़ गई थी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर सोमवार से नई कंपनी वाराणसी वेस्ट साल्यूशन ने इन इलाकों में कूड़ा संग्रहण का कार्य शुरू किया। नगर निगम प्रशासन ने सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए विशेष टीम भी बनाई है जो हर दिन रिपोर्ट तैयार कर रही है।

पिछले दो वर्षों में इन नवविस्तारित वार्डों से डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं। पहले इन क्षेत्रों में पुरानी कंपनी से ही अस्थायी रूप से कूड़ा उठवाया जा रहा था, लेकिन उसके पास इस कार्य की औपचारिक जिम्मेदारी नहीं थी। नगर निगम की सीमा विस्तार के बाद रामनगर और सूजाबाद सहित 84 पूर्ण तथा तीन आंशिक गांव नगर क्षेत्र में शामिल किए गए थे। इससे पहले वाराणसी में 90 वार्ड थे, बाद में यह संख्या बढ़कर 100 हो गई और अब परिसीमन के बाद 25 नए वार्ड जोड़े गए हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि नए वार्डों में कूड़ा संग्रहण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रत्येक घर और भवन पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे सफाई कर्मियों की निगरानी और काम की पारदर्शिता बनी रहे। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने के लिए हर वार्ड में सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

इन नवविस्तारित वार्डों में फिलहाल सुबह से दोपहर तक कूड़ा उठाने की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि किसी भी वार्ड में कूड़ा एकत्र न हो और नालियों की सफाई नियमित रूप से की जाए। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी जोनल अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

डोर टू डोर कूड़ा उठान सेवा फिलहाल जिन वार्डों में शुरू की गई है, उनमें कंदवा, लोढ़ान, सीरगोवर्धनपुर, रमदत्तपुर, लेदपुर, करौंदी, ककरमत्ता, सुसुवाहीं, मड़ौली, सूजाबाद, डोमरी, पिसौर, लोहता, लालपुर मीरापुर बसहीं, छित्तपुर खास, पुराना रामनगर, भगवानपुर, फुलवरिया, शिवदासपुर, सलारपुर, मंडुवाडीह, दीनापुर, गोलाघाट रामनगर, रामपुर रामनगर, गनेशपुर और संदहा शामिल हैं।

शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम की यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि कूड़ा उठान की नई व्यवस्था से शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा और स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी की रैंकिंग बेहतर करने में भी मदद मिलेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS