News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अश्विनी कुमार जैन को पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी: वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अश्विनी कुमार जैन को पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी में संकल्प संस्था ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अश्विनी कुमार जैन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वाराणसी: काशी की धरती पर सेवा और संवेदना की मिसाल माने जाने वाले नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय डॉ. अश्विनी कुमार जैन की पुण्यतिथि पर बुधवार को मलदहिया स्थित डॉ. अश्विनी कुमार जैन क्लीनिक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संकल्प संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस स्मृति-कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, समाजसेवी, संस्था के पदाधिकारी, मरीजों के परिजन और स्वर्गीय डॉ. जैन के शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किए और मौन रखकर उनके जीवन–व्रत को स्मरण किया।

सभा में उपस्थित लोगों ने स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि स्व. डॉ. जैन का जीवन सेवा, समर्पण, करुणा और विनम्रता का अनुपम उदाहरण था, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। उनकी वाणी में अपनापन, शब्दों में संवेदना और व्यवहार में वह मरहम था, जो मरीजों के मनोबल को उसी क्षण मजबूत कर देता था। यही कारण था कि वे केवल चिकित्सक नहीं, बल्कि मरीजों के विश्वास और आशा के प्रतीक बन चुके थे।

लोगों ने बताया कि क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूकता और निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उन्होंने हजारों मरीजों को जीवन-दिशा दी। अनुशासन, सादगी और ईश्वर भक्ति से ओत–प्रोत उनका व्यक्तित्व हर उस व्यक्ति को प्रेरित करता था जो उनसे जुड़ा। कोविड–19 महामारी के भयावह दौर में भी वे बिना थके, बिना रुके, लगातार मरीजों की सेवा में जुटे रहे। दुर्भाग्यवश, अनगिनत जीवन बचाते–बचाते वे स्वयं कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए और 22 अक्टूबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी स्मृतियाँ आज भी काशी की चिकित्सा-धारा में मानवीय करुणा की मिसाल बनकर जीवित हैं।

संकल्प संस्था के संरक्षक श्री अनिल कुमार जैन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "डॉ. अश्विनी जैन संवेदना के प्रतीक और सेवा के पर्याय थे। उन्होंने समाजसेवा को जीवन का धर्म बना लिया था। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।"

डॉ. हर्षित जैन (पुत्र) ने भावुक स्वर में बताया कि "पिताजी मेरे लिए सिर्फ मार्गदर्शक नहीं बल्कि जीवन–पथ के दिशा-सूचक थे। वे भोलेनाथ के अनन्य भक्त थे और मानव सेवा को ही ईश्वर साधना मानते थे। मैं और मेरी पत्नी डॉ. आंचल अग्रवाल जैन उनके अधूरे स्वप्नों को पूरा करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।"

श्री आलोक कुमार जैन (भाई) ने कहा, "अश्विनी भैया की सादगी और करुणा हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने सिखाया कि असली सफलता पद–प्रतिष्ठा में नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और सरलता में है। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता।"

सभा के दौरान मरीजों की आवाज में भी डॉ. जैन के प्रति वही सम्मान और अपनापन झलकता दिखा। रिहाना बीवी ने भावुक होते हुए कहा, कि "मेरे लिए डॉ. जैन किसी फ़रिश्ते से कम नहीं थे। उन्होंने मुझे दोबारा खड़ा होना सिखाया।"
वहीं आज़मगढ़ के सुनील ने कहा,
"उनसे परामर्श लेते ही आधी बीमारी खुद-ब-खुद कम हो जाती थी। ऐसा महसूस करने वाला मैं अकेला नहीं हूं, यह हर मरीज़ का अनुभव था।"

श्रद्धांजलि सभा में संकल्प परिवार के साथ श्रीमती गीता जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती संध्या जैन, पंकज अग्रवाल (LIC), राजकपूर, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), हरीश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सलिल शाह, दिनेश जी (डोरी वाले), विष्णु जैन, डॉ. आनंद कुमार, मनीष यादव, महेंद्र यादव, सुनील, स्मृति गुप्ता सहित काशी अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर संकल्प लिया गया कि स्व. डॉ. अश्विनी जैन द्वारा छोड़ी गई सेवा-परंपरा को नई पीढ़ी आगे बढ़ाएगी, ताकि उनकी प्रेरणा समाज के जीवन- वृक्ष को सदैव सिंचित करती रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS