वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को अपराध पर बड़ी चोट करते हुए दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के चेन बेचने से मिले दो लाख तीन हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत हुई, जिसमें सर्विलांस और साइबर टीम ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिओम राजभर उर्फ सत्यम पुत्र बाबूलाल और आशीष कुमार उर्फ गड्डी पुत्र अर्जुन प्रसाद, दोनों निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी चेन स्नैचिंग कर उसे बेचने के बाद बचे पैसों का बंटवारा करने के लिए वाराणसी में इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आशीष उर्फ गड्डी के घर पर छापेमारी की और दोनों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों गोदौलिया घूमने गए थे। वहां उन्होंने महिलाओं को निशाना बनाने की योजना बनाई। मौका पाकर गोदौलिया चौराहे के पास एक वृद्ध महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ली और फरार हो गए। छीनी गई चेन को दोनों ने देवरिया जिले के एक ज्वेलर को लगभग तीन लाख रुपये में बेच दिया।
उन्होंने आगे बताया कि वारदात के पीछे उनकी मंशा केवल महंगे शौक पूरे करना था। चेन बेचने के बाद मिले पैसों को आपस में बांट लिया गया। सत्यम कुछ रुपये लेकर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ सोनीपत और फिर जयपुर चला गया, जहां वह पुड़ी-सब्जी की दुकान चलाने लगा। वहीं आशीष वाराणसी में रहकर संपर्क में था। पुलिस जांच में सामने आया कि सत्यम इंस्टाग्राम के जरिए परिवार से बातचीत करता था।
सत्यम उर्फ हरिओम राजभर पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। लेकिन इस बार वह पुलिस की पकड़ से बच नहीं सका। बरामद हुई रकम यह साबित करती है कि दोनों अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देकर चेन बेचते थे और अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।
वाराणसी: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

वाराणसी पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर दो लाख रुपये से अधिक बरामद किए हैं।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
