वाराणसी: रोहनिया थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अब पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि तस्कर से पूछताछ कर इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से वाराणसी के रास्ते एक बड़ा नशे का खेप लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर रोहनिया पुलिस और एसओजी टीम ने शिवपुर अस्पताल के पास देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक चारपहिया वाहन डीसीएम WB 11E 2986 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 97.976 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से संजय कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय शेषनाथ दुबे निवासी ग्राम हरदोही थाना रामनगर, जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा के अलावा 1480 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। अधिकारियों के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना रोहनिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजय से पूछताछ चल रही है और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस खेप के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो बिहार से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करता है।
इस कार्रवाई में रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, भरत कुमार चौधरी, दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव और अवनीश कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम का नेतृत्व प्रभारी गौरव सिंह ने किया, उनके साथ हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रभान यादव और प्रमोद सिंह भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जाएगा और नशे के इस कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी पुलिस ने 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया

वाराणसी पुलिस ने रोहनिया थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिससे पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर
मिर्जापुर के चील्ह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 03:59 PM
-
लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 03:49 PM
-
वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।
वाराणसी नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों, ट्रैफिक व सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए हाईटेक AI वाहन लॉन्च किया, जो ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान के तहत जन समस्याएँ सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 02:31 PM
-
वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू
वाराणसी में 807 करोड़ की अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर तक पूरी होकर जनता के लिए शुरू होगी, जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 01:34 PM