News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी पुलिस ने 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया

वाराणसी पुलिस ने 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया

वाराणसी पुलिस ने रोहनिया थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिससे पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है।

वाराणसी: रोहनिया थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अब पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि तस्कर से पूछताछ कर इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से वाराणसी के रास्ते एक बड़ा नशे का खेप लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर रोहनिया पुलिस और एसओजी टीम ने शिवपुर अस्पताल के पास देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक चारपहिया वाहन डीसीएम WB 11E 2986 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 97.976 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से संजय कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय शेषनाथ दुबे निवासी ग्राम हरदोही थाना रामनगर, जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा के अलावा 1480 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। अधिकारियों के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना रोहनिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजय से पूछताछ चल रही है और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस खेप के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो बिहार से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करता है।

इस कार्रवाई में रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, भरत कुमार चौधरी, दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव और अवनीश कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम का नेतृत्व प्रभारी गौरव सिंह ने किया, उनके साथ हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रभान यादव और प्रमोद सिंह भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जाएगा और नशे के इस कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS