News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 17 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

वाराणसी में दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 17 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

वाराणसी पुलिस ने अभियान चलाकर 10 लाख रुपये कीमत के 17.7 किलो गांजे के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।

वाराणसी पुलिस ने बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों के पास से कुल 17 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई बीती रात सिगरा थाना क्षेत्र के NER पार्किंग के पास की, जहां दोनों आरोपी संदिग्ध अवस्था में कार से उतरकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूर्यभान मौर्या निवासी थाना तरवा, आजमगढ़ और आनंद वर्मा निवासी बड़ागांव, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सूर्यभान मौर्या एक पुराना तस्कर है जो कई वर्षों से गांजे की अवैध तस्करी में शामिल रहा है। उस पर आजमगढ़ में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और वह पहले भी तीन कुंतल गांजा के साथ पकड़ा जा चुका है। वहीं, आनंद वर्मा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इस अवैध धंधे में उतरा। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आनंद ने इस तस्करी से कमाए पैसों से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में बड़े तस्करों से सीधा संपर्क स्थापित कर लिया।

एसीपी चेतगंज डॉ इशांत सोनी ने बताया कि पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार देर रात सिगरा पुलिस टीम जब NER पार्किंग क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार पंचर होने पर रुकी और उसमें सवार दो युवक उतरकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और पूछताछ में उनका आपराधिक इतिहास सामने आया। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से गांजे से भरे बैग बरामद किए गए।

सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला कि वे गांजा बिहार के मोहनिया क्षेत्र से लेकर आए थे और वाराणसी में इसकी सप्लाई करने वाले थे। सूर्यभान पहले उड़ीसा से भी गांजा लाकर यूपी के कई जिलों में बेच चुका है। दोनों आरोपी शिक्षित होने के बावजूद अवैध नशे के कारोबार में शामिल होकर इसे अपना मुख्य पेशा बना चुके थे।

पुलिस ने बरामद स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में ले लिया है और इसके असली मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है, क्योंकि वाहन वाराणसी पंजीकरण का है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

एसीपी चेतगंज ने कहा कि वाराणसी पुलिस नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशे के कारोबार की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS