वाराणसी: शहर में लूट, चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा 25 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लंका और दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार रात को एक सटीक योजना बनाकर लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा हाईवे अंडरपास के पास घेराबंदी कर बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और 6700 रुपये नकद बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विशाल कुमार प्रजापति मूलतः शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास का निवासी है और लूट, स्नैचिंग, चोरी जैसी संगीन आपराधिक गतिविधियों में पहले भी शामिल रहा है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि बीएचयू में एक प्रोफेसर के साथ हाल ही में हुई आपराधिक वारदात की जांच के दौरान पुलिस को उसके बारे में पुख्ता सूचना मिली थी कि वह एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हाईवे की तरफ बढ़ रहा है। इसी सूचना के आधार पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी वीके शुक्ला और लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की।
घटना स्थल से लौटूबीर पुलिया की ओर बढ़ रहे विशाल को जैसे ही पुलिस ने रोका, उसने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की मुस्तैदी से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस की ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विशाल प्रजापति पर विभिन्न थानों में कुल आठ संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। हाल ही में दशाश्वमेध क्षेत्र में पर्यटकों के साथ हुई चोरी की एक वारदात में उसकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद से उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और वाराणसी सहित अन्य शहरों में हुई घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सके। पुलिस कमिश्नरेट ने इसे अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है और आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
वाराणसी: 25 हज़ारी इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली

वाराणसी पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
बाढ़ को लेकर पीएम मोदी गंभीर, राहत कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बाढ़ राहत की समीक्षा की, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 03:00 PM
-
सीएम योगी का बड़ा बयान, नया भारत दुश्मनों को घर में घुसकर करेगा खत्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया भारत अब दुश्मनों को उनके घर में घुसकर खत्म करने की क्षमता रखता है, ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 02:57 PM
-
तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची से नाम हटाने पर चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सूची से लाखों नाम हटाने का आरोप लगाया, चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 02:53 PM
-
पीएम मोदी ने वाराणसी में 2183 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, पूर्वांचल को मिली बड़ी सौगात
पीएम मोदी ने वाराणसी से 2183 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, दिव्यांगों को भी उपकरण बांटे गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: पीएम मोदी का सेवापुरी से आह्वान, स्वदेशी अपनाएं देश की ताकत बढ़ाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी की जनसभा में स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया, देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 02:38 PM