News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: तीन साल से वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, नाबालिग पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी: तीन साल से वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, नाबालिग पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के अपहरण व शोषण के आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बचाया।

वाराणसी: महिला अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कैंट, वरुणा जोन की पुलिस टीम ने तीन वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त जमशेद शाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों को लेकर “जीरो टॉलरेंस” की नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह, निवासी बरही नेवादा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी, के खिलाफ थाना कैंट में वर्ष 2022 से आईपीसी की धारा 363/366 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिनांक 18 नवम्बर 2022 को जन शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आवेदक लतीफ शाह ने बताया कि उसकी नाबालिग भांजी को अभियुक्त जमशेद शाह ने शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा लिया है। शिकायत के आधार पर थाना कैंट में तत्काल संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की गई।

जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अपराध शाखा (AHT) की सहायता ली गई। टीम ने लगातार सुरागरसी, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त की तलाश जारी रखी। आखिरकार 25 जुलाई 2025 को थाना कैंट परिसर से अभियुक्त को हिरासत में लेकर वादी व पीड़िता की उपस्थिति में पहचान कराई गई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की टीम द्वारा अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। जांच के दौरान इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2N), 376(3) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धारा 5L/6 की बढ़ोतरी भी की गई है।

गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय (AHT), उपनिरीक्षक घनश्याम तिवारी (AHT), हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, महिला हेड कांस्टेबल सीमा गौतम (AHT), कांस्टेबल हीरा (AHT), कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और महिला कांस्टेबल किरण शामिल रहे।

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट रूप से गया है कि महिला एवं बाल अपराधों पर पुलिस किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। मामले की आगे की जांच एवं विधिक कार्रवाई जारी है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

वाराणसी पुलिस की इस सफलता को स्थानीय नागरिकों द्वारा भी सराहा गया है, जिन्होंने पुलिस की तत्परता और महिला सुरक्षा के प्रति सजगता को एक सराहनीय कदम बताया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS