वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्थानीय पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू, उम्र लगभग 21 वर्ष, ग्राम केशरीपुर थाना रोहनिया का निवासी है, जिस पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप था।
इस मामले की शुरुआत 15 मई 2025 को हुई थी, जब रोहनिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला कुणाल राजभर बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। कुछ समय बाद पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी तब से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी।
वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान में वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक कोमल कुमार तथा कांस्टेबल समरजीत कुमार रावत शामिल रहे। इसी टीम ने सटीक सूचना के आधार पर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
पुलिस अभिलेखों के अनुसार, आरोपी कुणाल राजभर के खिलाफ थाना रोहनिया में पहले से मुकदमा संख्या 138/2025, धारा 137(2)/87 भारतीय न्याया संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मामला पंजीकृत है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में और भी जानकारी सामने आ सकती है।
वरुणा जोन पुलिस उपायुक्त के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की गई, जिससे आम जनता को पुलिस की सक्रियता और पारदर्शिता का प्रमाण मिला है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पीड़िता और उसके परिवार को न्याय की ओर एक अहम कदम दिलाया है, बल्कि समाज में भी यह संदेश दिया है कि वाराणसी पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करने में सक्षम और प्रतिबद्ध है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। रोहनिया क्षेत्र में इस गिरफ्तारी के बाद आमजन में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा और दृढ़ हुआ है। वाराणसी पुलिस का यह प्रयास उन सभी मामलों के लिए एक मिसाल है जहां संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एकसाथ दिखाई देती है।
वाराणसी: रोहनिया/ नाबालिग को भगाने का आरोपी कुणाल राजभर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी कुणाल राजभर को गिरफ्तार किया, जो 2025 से फरार था, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन
वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 10:25 PM
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM