वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्थानीय पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू, उम्र लगभग 21 वर्ष, ग्राम केशरीपुर थाना रोहनिया का निवासी है, जिस पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप था।
इस मामले की शुरुआत 15 मई 2025 को हुई थी, जब रोहनिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला कुणाल राजभर बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। कुछ समय बाद पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी तब से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी।
वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान में वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक कोमल कुमार तथा कांस्टेबल समरजीत कुमार रावत शामिल रहे। इसी टीम ने सटीक सूचना के आधार पर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
पुलिस अभिलेखों के अनुसार, आरोपी कुणाल राजभर के खिलाफ थाना रोहनिया में पहले से मुकदमा संख्या 138/2025, धारा 137(2)/87 भारतीय न्याया संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मामला पंजीकृत है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में और भी जानकारी सामने आ सकती है।
वरुणा जोन पुलिस उपायुक्त के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की गई, जिससे आम जनता को पुलिस की सक्रियता और पारदर्शिता का प्रमाण मिला है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पीड़िता और उसके परिवार को न्याय की ओर एक अहम कदम दिलाया है, बल्कि समाज में भी यह संदेश दिया है कि वाराणसी पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करने में सक्षम और प्रतिबद्ध है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। रोहनिया क्षेत्र में इस गिरफ्तारी के बाद आमजन में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा और दृढ़ हुआ है। वाराणसी पुलिस का यह प्रयास उन सभी मामलों के लिए एक मिसाल है जहां संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एकसाथ दिखाई देती है।
वाराणसी: रोहनिया/ नाबालिग को भगाने का आरोपी कुणाल राजभर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी कुणाल राजभर को गिरफ्तार किया, जो 2025 से फरार था, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा के उफान पर प्रशाशन तैयार, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने संभाली कमान
वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 11:16 PM
-
चंदौली: मुगलसराय/VDA ने रात में चोरी-छिपे हो रहे निर्माण को किया सील, मचा हड़कंप
चंदौली के मुगलसराय में विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, बिना नक्शा पास कराए जा रहे 2500 वर्गमीटर के निर्माण को सील कर दिया, पहले नोटिस भी दिया गया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 11:07 PM
-
वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और कमिश्नर ने सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 10:59 PM
-
वाराणसी: भीटी गांव को ₹31.76 लाख की सड़क परियोजना की मिली सौगात, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹31.76 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 10:22 PM
-
LUCKNOW NEWS: नगर निगम के बाबू पर रिश्वतखोरी का आरोप, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप
लखनऊ के नगर निगम जोन-1 में लिपिक मनोज कुमार आनंद पर म्युटेशन फाइल निपटाने के लिए ₹50,000 रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल होने से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 09:05 PM
-
वाराणसी: रोहनिया/ नाबालिग को भगाने का आरोपी कुणाल राजभर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी कुणाल राजभर को गिरफ्तार किया, जो 2025 से फरार था, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 04:37 PM
-
चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 11 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ, जो सरकारी भवनों से चुराया गया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 04:12 PM
-
वाराणसी: खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत, गांव में कोहराम।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:29 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल पर सेना के जवान से हथियारों के बल पर लूट, ड्यूटी से जा रहे थे घर
वाराणसी के राजघाट पुल पर ऑटो सवार बदमाशों ने सेना के लांस नायक विकास कुमार को हथियार दिखाकर लूटा, जिसमें मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड शामिल थे, जवान छुट्टी पर घर लौट रहे थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:23 PM
-
फर्रूखाबाद: पुलिस चौकी में अपमान के बाद युवक ने दी जान, दो सिपाही सस्पेंड, नेता समेत पांच पर FIR
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र में दिलीप नामक युवक ने पुलिस प्रताड़ना और अपमान से तंग आकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:07 PM