वाराणसी: कमिश्नरेट के काशी जोन अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके अंतर्गत सटीक लोकेशन ट्रैक कर रामनगर पुलिस ने दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में दबिश दी और 15 वर्षीय नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को भी गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हर्षित विश्वकर्मा पुत्र उमापति विश्वकर्मा, निवासी ग्राम सलाउद्दीनपुर चांदपुर, थाना इब्राहीमपुर, जनपद अम्बेडकर नगर (उम्र 20 वर्ष) ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहलाया और 10 मई 2025 को उसे अपने साथ भगा ले गया। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों द्वारा 17 मई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि नाबालिग 30 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे के करीब घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई। बाद में परिजनों को पता चला कि उसे एक युवक बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 0089/2025 धारा 87/137(2)B.N.S. अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
पुलिस को तकनीकी सर्विलांस से यह जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में छिपा है। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष टीम गठित की गई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम ने आरोपी को 28 जून को गिरफ्तार किया और पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पीड़िता से प्रेम करता था और दोनों दिल्ली में रहकर शादी करना चाहते थे, परंतु घरवालों के विरोध के कारण वे वहां जाकर छिप गए थे।
इस पूरे अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में थाना रामनगर के प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, सूजाबाद चौकी प्रभारी गौरव कुमार मिश्र, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल प्रशांत तिवारी और महिला कांस्टेबल पिंकी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्यवाही हेतु हिरासत में ले लिया है और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण व काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस आयुक्तालय वाराणसी ने इस कार्यवाही को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान की एक अहम कड़ी बताया है और साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
वाराणसी: रामनगर पुलिस ने नाबालिग को ले कर भागने वाले आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

वाराणसी के रामनगर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने वाले आरोपी हर्षित विश्वकर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को सकुशल बरामद किया है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
