वाराणसी : चौक थाना क्षेत्र की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शातिर जालसाज पन्नू कुमार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। बिहार के सारन, छपरा जिले का रहने वाला यह आरोपी खुद को 39-GTC में ब्रिगेडियर बताकर युवाओं को थल सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नर द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 29 जून को पुलिस टीम ने उसे पटना के भूपतिपुर स्थित कान्वेंट स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर उसे वाराणसी लाकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
चौक पुलिस को 31 जनवरी 2025 को पियरी निवासी आदित्य चौरासिया की तहरीर पर इस मामले की जांच सौंपी गई थी। अपनी शिकायत में आदित्य ने बताया था कि वह एक ज्वेलर्स की दुकान पर आरोपी पन्नू सिंह से मिला था। बातचीत के दौरान पन्नू ने खुद को 39-GTC में ब्रिगेडियर बताते हुए आदित्य को थल सेना में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसी लालच में आदित्य ने आरोपी को सात किस्तों में 2 लाख 91 हजार 600 रुपए दिए, जिसमें से दो बार रकम नकद और पांच बार पेटीएम से ट्रांसफर की गई थी। पैसे लेने के बाद आरोपी ने वॉट्सऐप पर ज्वाइनिंग लेटर भी भेजा, लेकिन जब आदित्य 39-GTC पहुंचा तो पता चला कि वह लेटर फर्जी है। इस पर जब आदित्य ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने और पैसे की मांग शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया।
थाना प्रभारी विमल मिश्रा के अनुसार, आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस टीम बिहार पहुंची और उसे पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले भी कई लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की थी। उसकी गिरफ्तारी वाराणसी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया।
वाराणसी: 39-GTC में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.91 लाख की ठगी करने वाला 25 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर जालसाज पन्नू कुमार को पटना से गिरफ्तार किया, आरोपी पर 25 हजार का इनाम था घोषित।
Category: varanasi news news report uttar pradesh varanasi
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
