वाराणसी: जैतपुरा थाने की हवालात से फरार हुआ बदमाश शुक्रवार की आधी रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित था और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। घटना हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगोदाम मार्ग पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान भेलूपुर निवासी इरशाद उर्फ राजू के रूप में हुई है। वह पहले से ही वाहन चोरी के नौ मामलों में नामजद है। रविवार को उसने जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार होने में सफलता पाई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। डीसीपी काशी जोन ने उसे पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया था और ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम लगातार सघन चेकिंग कर रही थी।
शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर इरशाद ने भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे काबू में ले लिया।
घायल इरशाद को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है। साथ ही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली है, जिसके चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी भी पहुंचे और पूरी कार्रवाई की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग की थी लेकिन सटीक कार्रवाई से उसे बिना किसी गंभीर नुकसान के काबू में कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि इरशाद लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय रहा है और जेल से बाहर आते ही फिर अपराध की राह पर लौट गया था। इस गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है क्योंकि आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वह फरारी के दौरान नए अपराध की तैयारी में था।
वाराणसी: जैतपुरा थाने से फरार 25 हजारी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

वाराणसी में जैतपुरा थाने से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश इरशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, पैर में लगी गोली।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।
वाराणसी नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों, ट्रैफिक व सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए हाईटेक AI वाहन लॉन्च किया, जो ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान के तहत जन समस्याएँ सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 02:31 PM
-
वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू
वाराणसी में 807 करोड़ की अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर तक पूरी होकर जनता के लिए शुरू होगी, जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 01:34 PM
-
वाराणसी: रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर बदमाशों ने चालक-खलासी से की 40 हजार की लूट
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर चार बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी से 40 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान लूटा।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Sep 2025, 01:31 PM
-
वाराणसी पुलिस ने 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया
वाराणसी पुलिस ने रोहनिया थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिससे पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 01:21 PM