News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर ठग गिरफ्तार

वाराणसी: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर ठग गिरफ्तार

वाराणसी में सिगरा पुलिस ने टप्पेबाजी और ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो यात्रियों को शिकार बनाकर नकदी और कीमती सामान चुराते थे। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

वाराणसी: अंतरराज्यीय टप्पेबाजी और ठगी के मामलों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिगरा पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो यात्रियों को अपना शिकार बनाकर उनके नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ करता था। पुलिस ने गिरोह के छह शातिर सदस्यों को धर दबोचा है, जो सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों के बीच घुल-मिलकर उनसे बैंकिंग डिटेल और पिन हासिल कर उन्हें ठगते थे। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में पांच दिल्ली के और एक बिहार का रहने वाला है। पुलिस को एक अन्य संदिग्ध की तलाश अभी भी जारी है। सिगरा थाने में दर्ज पांच मुकदमों के खुलासे के साथ इस कार्रवाई को काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक किया।

पकड़े गए गिरोह के सदस्य लंबे समय से वाराणसी रेलवे स्टेशन, कैंट बस अड्डा और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खुद को यात्री बताकर या मददगार बनकर भोले-भाले लोगों को फंसाते थे। उनका तरीका बेहद चालाकी से भरा होता था। कभी वे ट्रॉली बैग लेकर किसी यात्री के पास बैठ जाते, तो कभी खुद को परेशान बताकर रोने का नाटक करते। धीरे-धीरे संवाद में भरोसा जमाते और फिर मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य जरूरी सामान लेकर मौके से गायब हो जाते। कई बार ये ठग नगदी देने का झांसा देकर ऑनलाइन ट्रांसफर कराते और बदले में कागज की गड्डी थमा देते जिसमें ऊपर-नीचे असली नोट लगे होते थे और बीच में सादा कागज होता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बवाना (पश्चिमी दिल्ली) निवासी राजा (26 वर्ष), आजाद (25 वर्ष), रिंकू (24 वर्ष), लकी (29 वर्ष), सुराब (23 वर्ष) और मधुबनी (बिहार) निवासी जीशान (19 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी पर अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप दर्ज हैं। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में टीमें लगी हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया कि इन लोगों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। एक मामले में एक महिला यात्री का बैग बस में चोरी कर लिया गया, जिसमें लाखों रुपये के जेवरात और नकदी थी। एक अन्य घटना में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर एटीएम पिन हासिल कर 1 लाख रुपये से ज्यादा की निकासी की गई। इसी तरह ट्रेन से आए युवक से मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर 32,359 रुपये निकाले गए और बस स्टैंड पर खड़े एक व्यक्ति के फोन और एटीएम से 1.09 लाख रुपये की ठगी की गई।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब ₹70,000 नकद, कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के आधार पर और भी खुलासे संभव हैं और इनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्कर दुबे, विकल शांडिल्य, अभय सिंह परिहार सहित कुल नौ पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम की तत्परता और निगरानी को देखते हुए एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने इन सभी को ₹20,000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS