News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: अवैध शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 294 लीटर शराब किया जब्त

वाराणसी: अवैध शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 294 लीटर शराब किया जब्त

वाराणसी पुलिस ने रोहनिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह सफलता मिली।

वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को अखरी अंडरपास से डाफीरोड की ओर जाते समय मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तारी देने वाली पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें यह सफलता हाथ लगी।

इस अभियान का नेतृत्व रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने किया, जिसमें उपनिरीक्षक विकास कुमार, धर्मेंद्र राजपूत, दिनेश सिंह, महिला उपनिरीक्षक रागिनी तिवारी, कांस्टेबल धनंजय सिंह, रानू और आकांक्षा सिंह जैसे अधिकारी शामिल रहे। इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस उपायुक्त वरुणापार प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव के निर्देशन में अंजाम दिया गया, जबकि सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा ने टीम का मार्गदर्शन किया।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान जसीम (पुत्र कलीम, निवासी संजय नगर कॉलोनी, थाना कोतवाली, चंदौली), अनिता (पत्नी लालबाबू चौधरी, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, रोहतास) और कोमल (पत्नी विशाल, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, रोहतास) के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 294 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 18 पेटी ब्लू लाइम देशी शराब, 3 पेटी ह्विस्की, 9 पेटी विंडसर लाइम देशी शराब और 36 पीस रॉयल स्टैंड हाफ अंग्रेजी शराब शामिल थी। इस पूरे सामान की बाजार कीमत लगभग 3,50,000 रुपये आंकी गई है।

इस मामले में शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे आटो रिक्शा (यूपी 65 केटी 0971) को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का यह अभियान अवैध शराब व्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए जारी है और ऐसी कार्रवाइयों से अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS