वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को अखरी अंडरपास से डाफीरोड की ओर जाते समय मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तारी देने वाली पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें यह सफलता हाथ लगी।
इस अभियान का नेतृत्व रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने किया, जिसमें उपनिरीक्षक विकास कुमार, धर्मेंद्र राजपूत, दिनेश सिंह, महिला उपनिरीक्षक रागिनी तिवारी, कांस्टेबल धनंजय सिंह, रानू और आकांक्षा सिंह जैसे अधिकारी शामिल रहे। इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस उपायुक्त वरुणापार प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव के निर्देशन में अंजाम दिया गया, जबकि सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा ने टीम का मार्गदर्शन किया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान जसीम (पुत्र कलीम, निवासी संजय नगर कॉलोनी, थाना कोतवाली, चंदौली), अनिता (पत्नी लालबाबू चौधरी, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, रोहतास) और कोमल (पत्नी विशाल, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, रोहतास) के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 294 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 18 पेटी ब्लू लाइम देशी शराब, 3 पेटी ह्विस्की, 9 पेटी विंडसर लाइम देशी शराब और 36 पीस रॉयल स्टैंड हाफ अंग्रेजी शराब शामिल थी। इस पूरे सामान की बाजार कीमत लगभग 3,50,000 रुपये आंकी गई है।
इस मामले में शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे आटो रिक्शा (यूपी 65 केटी 0971) को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का यह अभियान अवैध शराब व्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए जारी है और ऐसी कार्रवाइयों से अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
वाराणसी: अवैध शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 294 लीटर शराब किया जब्त

वाराणसी पुलिस ने रोहनिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह सफलता मिली।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
