वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को अखरी अंडरपास से डाफीरोड की ओर जाते समय मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तारी देने वाली पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें यह सफलता हाथ लगी।
इस अभियान का नेतृत्व रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने किया, जिसमें उपनिरीक्षक विकास कुमार, धर्मेंद्र राजपूत, दिनेश सिंह, महिला उपनिरीक्षक रागिनी तिवारी, कांस्टेबल धनंजय सिंह, रानू और आकांक्षा सिंह जैसे अधिकारी शामिल रहे। इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस उपायुक्त वरुणापार प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव के निर्देशन में अंजाम दिया गया, जबकि सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा ने टीम का मार्गदर्शन किया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान जसीम (पुत्र कलीम, निवासी संजय नगर कॉलोनी, थाना कोतवाली, चंदौली), अनिता (पत्नी लालबाबू चौधरी, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, रोहतास) और कोमल (पत्नी विशाल, निवासी ग्राम बारहपत्थल, थाना डिहरी, रोहतास) के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 294 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 18 पेटी ब्लू लाइम देशी शराब, 3 पेटी ह्विस्की, 9 पेटी विंडसर लाइम देशी शराब और 36 पीस रॉयल स्टैंड हाफ अंग्रेजी शराब शामिल थी। इस पूरे सामान की बाजार कीमत लगभग 3,50,000 रुपये आंकी गई है।
इस मामले में शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे आटो रिक्शा (यूपी 65 केटी 0971) को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का यह अभियान अवैध शराब व्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए जारी है और ऐसी कार्रवाइयों से अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
वाराणसी: अवैध शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 294 लीटर शराब किया जब्त

वाराणसी पुलिस ने रोहनिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह सफलता मिली।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
