वाराणसी: अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत वाराणसी कमिश्नरेट की सिगरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अवैध पिस्टल और 9 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई को पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय के निर्देशन में अंजाम दिया गया। लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और असलहा तस्करी की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर जिलेभर में सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यह गिरफ्तारी की गई।
पुलिस उपयुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। थाना सिगरा पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध युवक अमूल डेरी के पास किसी अवैध असलहे के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके से युवक को पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई जिस पर 9 राउंड जिंदा कारतूस लोड थे। पिस्टल के बैरल पर “ONLY FOR ARMY SUPPLY” अंकित था और उस पर USA NO 7111 की छपाई भी थी, जो इसके खतरनाक और संदिग्ध स्रोत की ओर संकेत करता है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर पुत्र अख्तर, निवासी बासूचक, थाना माझा जिला गाज़ीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र लगभग 19 वर्ष है और वह लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के घेरे में था। वर्तमान में उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार की आपूर्ति कहां से हुई और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पूरे प्रकरण में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है और सिगरा पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य संभावित लिंक की भी जांच की जा रही है। इस अभियान में जिन पुलिस अधिकारियों की विशेष भूमिका रही, उनमें प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी नगर निगम उ0नि0 रोहित तिवारी, उ0नि0 अभय गुप्ता, का0 विनोद यादव और का0 अखिलेश गिरी शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल अवैध हथियारों के प्रसार को रोकने में सहायक होगी, बल्कि इससे भविष्य में संभावित गंभीर अपराधों पर भी अंकुश लगेगा।
वाराणसी: सिगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

वाराणसी के सिगरा थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, पिस्टल पर ONLY FOR ARMY SUPPLY और USA NO 7111 अंकित होने से पुलिस जाँच में जुटी।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
चंदौली में अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
चंदौली पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाराणसी जंक्शन से चोरी की गईं 10 बाइकें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:30 AM
-
बलिया में शिक्षक लूट और हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार
बलिया में शिक्षक लूट और हत्या के मुख्य आरोपी नितिश सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, उसका एक साथी फरार हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:26 AM
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM