News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: SOG-2 ने लाटरी जुए का किया भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: SOG-2 ने लाटरी जुए का किया भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में SOG-2 ने लाटरी जुए के अवैध संचालन का भंडाफोड़ करते हुए, संचालक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुधाम चौराहे के पास वाराणसी कमिश्नरेट की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाटरी जुए के अवैध संचालन का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके पर छापा मारकर खोजवा निवासी संचालक अंतर्यामी सिंह समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से इलाके में लाटरी के नाम पर अवैध जुआ खेलाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय खुफिया निगरानी और पुख्ता सूचना के आधार पर SOG-2 की टीम ने गुरुधाम चौराहे के पास स्थित स्थान को घेरकर अचानक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद 10 लोग रंगे हाथों पकड़े गए, जबकि मौके से लाटरी के टिकट, जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाली पर्चियां, कैश और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को भेलूपुर थाने में लाकर जुआ अधिनियम और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि संचालक अंतर्यामी सिंह पर पहले भी इस तरह के मामलों में संलिप्त रहने के आरोप लग चुके हैं। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस की उस सख्त नीति का हिस्सा है, जिसके तहत शहर में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS