वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया। साइबर टीम से मिले इनपुट पर एडीसीपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर को घेर लिया और मौके से 30 से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर के जरिए देश और विदेश में लोगों को टारगेट कर साइबर धोखाधड़ी की जा रही थी।
छापेमारी की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देर रात पुलिस की कई गाड़ियां रोहनिया क्षेत्र के अखरी स्थित एक कॉलोनी में पहुंचीं तो स्थानीय लोग भी घरों से बाहर निकल आए। पुलिस टीम सीधे उस मकान के दूसरे तल पर पहुंची, जहां कॉल सेंटर संचालित हो रहा था। दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। हॉल और केबिन में दर्जनों युवक-युवतियां अलग-अलग डेस्क पर बैठकर फोन कॉलिंग कर रहे थे। पुलिस ने सभी को तत्काल रोककर एक जगह इकट्ठा किया और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज कर लिया।
साइबर क्राइम टीम की जांच में पता चला कि यह कॉल सेंटर लोगों को ठगने के लिए एक संगठित तरीके से काम कर रहा था। यहां से अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी फर्जी कॉल किए जा रहे थे। ठगी का तरीका भी बेहद चालाकी भरा था। किसी को निवेश के नाम पर लुभाया जा रहा था तो किसी को लोन या इंश्योरेंस के ऑफर दिए जा रहे थे। कई मामलों में पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर भी लोगों से ठगी की जाती थी।
पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर संचालित करने वाले दो मैनेजर शहर के ही रहने वाले हैं। इन्हीं के निर्देश पर कॉलिंग स्टाफ रोजाना काम करता था। दोनों मैनेजर नॉर्थ ईस्ट और कोलकाता के युवकों के साथ स्थानीय युवक-युवतियों को भी इस काम में शामिल कर रहे थे। हिरासत में लिए गए लोगों ने स्वीकार किया कि उन्हें हर दिन टास्क दिया जाता था और कॉल करने के लिए डाटा उपलब्ध कराया जाता था।
जांच में यह भी सामने आया कि ठगे गए पैसों का लेन-देन हवाला नेटवर्क के जरिए किया जा रहा था। सिस्टम से मिले डिजिटल रिकॉर्ड्स में कई विदेशी खातों तक ट्रांजैक्शन का सुराग मिला है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुट गई है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में साफ हो गया है कि यह कॉल सेंटर बड़े स्तर पर साइबर फ्रॉड कर रहा था। हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियां कॉलिंग स्टाफ हैं। इनके ऊपर दो मैनेजर थे जो उन्हें डेटा और निर्देश देते थे। मौके से जब्त कंप्यूटर और मोबाइल में ठगी के स्पष्ट सबूत मिले हैं।
पुलिस ने फिलहाल सभी 30 से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका को लेकर जांच जारी है। वहीं कॉल सेंटर चलाने वाले दोनों मुख्य संचालकों की तलाश तेज कर दी गई है।
वाराणसी पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। बीते कुछ समय से शहर और आसपास के इलाकों में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों से ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। अब इस कार्रवाई के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क के कई और सिरों तक भी पहुंचा जा सकेगा।
वाराणसी: रोहनिया में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 से अधिक युवक-युवतियां गिरफ्तार

वाराणसी के रोहनिया में पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, जो साइबर धोखाधड़ी में शामिल थे।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
