News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: होटल टाउन हाउस में से*स रैकेट का भंडाफोड़, दो रशियन युवतियां फरार 4 गिरफ्तार

वाराणसी: होटल टाउन हाउस में से*स रैकेट का भंडाफोड़, दो रशियन युवतियां फरार 4 गिरफ्तार

वाराणसी के होटल टाउन हाउस में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, चार युवतियां गिरफ्तार हुईं जबकि दो रशियन युवतियां खिड़की से फरार हो गईं।

वाराणसी: काशी में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज मामले ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया, जबकि दो रशियन युवतियां पुलिस पहुंचते ही खिड़की के रास्ते से फरार हो गईं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है और होटल के सभी कमरों की गहन जांच जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस को लंबे समय से मिल रही सूचनाओं के आधार पर की गई। जानकारी थी कि होटल टाउन हाउस में कई दिनों से सेक्स रैकेट सक्रिय है, जिसमें न केवल देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेशी युवतियों को भी शामिल किया जा रहा है। बुधवार दोपहर पुलिस की विशेष टीम होटल पहुंची, तो वहां मौजूद लोग अचानक हरकत में आ गए। कुछ ने भागने की कोशिश की, जबकि दो विदेशी युवतियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद अधिकारियों ने लॉक तोड़ने का निर्णय लिया। लेकिन जब टीम अंदर पहुंची, तो कमरा खाली मिला और खिड़की खुली हुई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों रशियन महिलाएं खिड़की से ही भाग निकलीं। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई जिसने कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत एकत्र किए हैं। इनसे न केवल उनकी पहचान बल्कि उनके वीजा और भारत में प्रवास की अवधि की भी जानकारी जुटाई जाएगी।

छापेमारी के दौरान पकड़ी गई चार युवतियों में तीन कोलकाता की और एक दिल्ली की बताई गई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे एजेंटों के माध्यम से वाराणसी पहुंची थीं, जो उन्हें ऑनलाइन बुकिंग के जरिये ग्राहकों तक पहुंचाते थे। युवतियों ने यह भी बताया कि वे देव दीपावली तक यहां रहने वाली थीं और कुछ विदेशी महिलाएं 2 नवंबर को आने वाली थीं। दिल्ली की युवती कॉल सेंटर में कार्यरत है, जबकि बंगाल की युवतियां अपने परिवार के कारोबार से जुड़ी हुई हैं।

इस मामले में होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। वाराणसी निवासी पीयूष जायसवाल के नाम पर चार OYO फ्रेंचाइजी होटल चल रहे हैं, जिनमें टाउन हाउस भी शामिल है। होटल का संचालन गाजीपुर निवासी उमेश यादव कर रहा था, जबकि OYO मैनेजर अमन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उमेश यादव छापेमारी की भनक मिलते ही पीछे के रास्ते से फरार हो गया।

कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट काफी समय से चल रहा था और यहां आने वाले ग्राहकों में देशी-विदेशी दोनों प्रकार के लोग शामिल थे। होटल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग होती थी और 70 प्रतिशत रकम एडवांस में ली जाती थी।

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि, “होटल में दबिश के दौरान दो विदेशी मूल की लड़कियां मौके से फरार हो गईं। होटल के सीसीटीवी फुटेज में उनके भागने की तस्वीरें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

इस घटना के बाद वाराणसी पुलिस ने शहर के अन्य होटलों की भी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई शहर में चल रहे अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS