वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को टीम ने वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबतपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने अंशिका गेस्ट हाउस में छापा मारकर आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त 6 पुरुषों और 4 युवतियों को रंगे हाथों हिरासत में लिया। साथ ही गेस्ट हाउस के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है और पूरे परिसर की गहनता से तलाशी ली गई।
सटीक सूचना के आधार पर हुई कार्यवाही
गुप्त सूचना मिली थी कि बाबतपुर में अंशिका गेस्ट हाउस की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित SOG-2 टीम ने योजना बनाकर बुधवार को वहां छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कई कमरों में अलग-अलग पुरुषों और युवतियों को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी 10 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
कई राज़ खोल सकता है गेस्ट हाउस संचालक
गिरफ्तार किए गए गेस्ट हाउस संचालक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस अवैध गतिविधि में कुछ स्थानीय दलालों की भी भूमिका हो सकती है, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल, सभी पकड़े गए पुरुषों और युवतियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता है।
SOG-2 की सख्ती से मचा हड़कंप
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा हाल ही में शहर में बढ़ रहे अनैतिक धंधों पर रोक लगाने के लिए विशेष एसओजी-2 टीम का गठन किया गया है। इस टीम को होटलों, गेस्ट हाउस और स्पा सेंटरों में चल रहे अनैतिक कार्यों की निगरानी और कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया है।
SOG-2 टीम ने अब तक की कार्यवाहियों में कई स्पा सेंटरों, होटलों और अब गेस्ट हाउसों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक गतिविधियों का पर्दाफाश किया है, जिससे शहर में अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों के बीच खलबली मच गई है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर और फोन कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि किन-किन ग्राहकों की बुकिंग नियमित रही है और क्या कोई स्थानीय नेटवर्क इस धंधे में सहयोग कर रहा था।
पुलिस सभी गिरफ्तार व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। यदि पीड़िताओं में से कोई जबरन इस कार्य में लाई गई हो, तो उनके पुनर्वास के लिए महिला कल्याण विभाग से समन्वय किया जाएगा।
बाबतपुर में हुई इस छापेमारी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वाराणसी पुलिस अब अनैतिक और अवैध गतिविधियों पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना रही है। SOG-2 टीम की सक्रियता और सटीक सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई से शहर के उन सभी स्थानों में डर का माहौल बन गया है, जहां इस तरह की गतिविधियां गुपचुप ढंग से संचालित की जा रही थीं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन से ऐसी कार्यवाहियों को और तेज करने की मांग की है।
वाराणसी: पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार गिरोह का किया पर्दाफाश, दस गिरफ्तार

वाराणसी के बाबतपुर स्थित अंशिका गेस्ट हाउस में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह पुरुषों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सोलर ऊर्जा पर अहम बैठक, सिडबी देगा 100% फाइनेंस
वाराणसी के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सिडबी और उद्यमियों ने सोलर ऊर्जा पर चर्चा की, बैंक 100% तक वित्तीय सहायता देगा।
BY : Sayed Nayyar | 06 Aug 2025, 10:39 PM
-
वाराणसी: नगर में बाढ़ से हाहाकार, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संभाली राहत कार्यों की कमान
वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया दौरा, राहत सामग्री वितरण कर लोगों की समस्याएँ सुनीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार गिरोह का किया पर्दाफाश, दस गिरफ्तार
वाराणसी के बाबतपुर स्थित अंशिका गेस्ट हाउस में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह पुरुषों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 08:44 PM
-
बलिया: मंडी सचिव और सहायक को 21 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बलिया में एंटी करप्शन टीम ने मंडी सचिव व सहायक को 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, लाइसेंस बनवाने के नाम पर हो रही थी वसूली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 05:46 PM
-
रायबरेली: स्वागत कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर स्वागत समारोह के दौरान दो अज्ञात युवकों ने हमला किया, पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 03:26 PM