News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के सुंदरपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वाराणसी: शहर के सुंदरपुर इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चलाए जाने का खुलासा करते हुए चितईपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने इस अवैध गतिविधि में संलिप्त दो मुख्य आरोपियों धीरज पटेल और इंद्रजीत उर्फ गोलू को सुंदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी इंद्रजीत उर्फ गोलू और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मनकईया भोरकला निवासी धीरज पटेल के रूप में हुई है। सोमवार की शाम को एसओजी-2 के प्रभारी अभिषेक पांडेय ने सुंदरपुर रोड पर संचालित ‘सोल ग्लैमर्स स्टूडियो स्पा सेंटर’ और ‘द रिलेक्स स्पा सेंटर’ पर छापेमारी की थी, जहां से आठ युवतियां और पांच युवक पकड़े गए। पूछताछ के बाद उन्हें आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जबकि दोनों स्पा सेंटर संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के मोबाइल और व्हाट्सएप चैट की गहन जांच की जा रही है, जिससे इस अवैध धंधे में जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार, संचालकों के मोबाइल से मैनेजर, मालिक और कुछ अन्य सहयोगियों के नाम और नंबर मिले हैं। इसके अलावा स्पा सेंटर में मौजूद रजिस्टर से 30 मोबाइल नंबर भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।

जांच में यह भी सामने आया है कि इन अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन को छुपाने और सुरक्षित करने के लिए तीन बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने इन खातों की पहचान कर ली है और संबंधित बैंकों को पत्राचार भेजकर खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, मैनेजर और मालिक के बैंक खातों को अटैच करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की पहचान कर उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नरेट पुलिस को इनपुट मिले हैं कि बीएचयू के हैदराबाद गेट, अस्सी और सामनेघाट इलाके में भी इसी तरह के कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां कथित रूप से अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। इसके अलावा कुछ गेस्ट हाउसों में भी ऐसे मामलों की सूचना मिल रही है। पुलिस इन सभी स्थानों पर विशेष सतर्कता बरत रही है और जल्द ही वहां भी छापेमारी की जा सकती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार और अनैतिक कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध गतिविधियों से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे संचालक हों, सहयोगी हों या इन गतिविधियों से धन कमाने वाले अन्य लोग।

इस पूरे मामले ने शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों की भूमिका और उनके संचालन की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार, शहर में चल रहे इन तथाकथित स्पा सेंटरों की बारीकी से जांच कर, सभी संदिग्ध स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि वाराणसी को ऐसे अपराधों से मुक्त किया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS