वाराणसी: शहर के अर्दली बाजार स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित एक हाईटेक स्पा सेंटर में शुक्रवार शाम कैंट पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में तीन युवतियों, एक युवक और स्पा सेंटर के संचालक पंकज चौबे को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेंटर के भीतर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि यहां व्यवस्थित ढंग से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान के निर्देशन और कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम को पहले से इनपुट मिला था कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है, जिसके आधार पर जब शुक्रवार शाम छापा मारा गया तो परिसर के भीतर अलग-अलग बने केबिनों में संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई। मौके से गौरा कला निवासी आज़ाद नामक युवक, तीन युवतियाँ तथा स्पा सेंटर का प्रमुख संचालक पंकज चौबे गिरफ्तार किया गया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है, जबकि स्पा सेंटर में साझेदार के रूप में शामिल मनीष दीक्षित मौके पर नहीं मिला। उसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार यह स्पा सेंटर बेहद तकनीकी तरीके से संचालित किया जा रहा था। इच्छुक ग्राहकों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से एक विशिष्ट आईडी प्रदान की जाती थी। ग्राहक को उस आईडी से लॉगिन कर अनुमति प्राप्त करनी होती थी, जिसके बाद ही उन्हें स्पा सेंटर में प्रवेश दिया जाता था। इस पूरी व्यवस्था को डिजिटल गोपनीयता के आवरण में अंजाम दिया जा रहा था ताकि किसी प्रकार की भनक ना लगे।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार की गई युवतियाँ वरुणा जोन की निवासी हैं और उन्हें नियमित रूप से स्पा सेंटर में बुलाया जाता था। पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर बने कमरों से आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जो इस संदेह को बल देती है कि यह सिर्फ मसाज और सौंदर्य सेवाओं का केंद्र नहीं, बल्कि संगठित रूप से देह व्यापार का अड्डा बन गया था।
पुलिस को पंकज चौबे के मोबाइल से कई ऐसे मोबाइल नंबर और चैट प्राप्त हुए हैं जो अन्य संभावित ग्राहकों या सहयोगियों की ओर इशारा करते हैं। गौरतलब है कि पंकज चौबे को पूर्व में 2023 में भी लंका थाना क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रहे अवैध धंधे में पकड़ा जा चुका है। इसके बावजूद उसका दोबारा इस गोरखधंधे में सक्रिय होना सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और अवैध गतिविधियों की पुनरावृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। छापेमारी और पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पा सेंटर पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के संकेत दिए हैं।
कैंट पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि शहर में बढ़ती स्पा और वेलनेस केंद्रों की संख्या के साथ-साथ कई स्थानों पर उनकी आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए सतत निगरानी और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत चार गिरफ्तार

वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन युवतियों, एक ग्राहक और संचालक को गिरफ्तार किया गया है, सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत चार गिरफ्तार
वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन युवतियों, एक ग्राहक और संचालक को गिरफ्तार किया गया है, सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:53 PM
-
प्रयागराज: रिश्वत लेते दरोगा अभिनव सिंह गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने करछना थाने के दरोगा अभिनव सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता रवि सिंह से मुकदमे में नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:22 PM
-
चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम
उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:18 PM
-
अमरोहा: स्कूल वैन-पिकअप की टक्कर में बच्ची और शिक्षिका की दर्दनाक मौत, 13 घायल
अमरोहा में गजरौला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्ची और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:10 PM
-
हरिद्वार: मुस्लिम महिला शबनम ने सास-ससुर के लिए उठाई 21 लीटर की कांवड़
गाजियाबाद में मुस्लिम महिला शबनम ने सनातन धर्म अपनाकर सास-ससुर के लिए 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ हरिद्वार से लाई, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:33 PM
-
मथुरा: कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के बीच मारपीट, दिनदहाड़े हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
मथुरा कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के चैंबर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो महिला वकीलों ने सरेआम मारपीट की, तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बनाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:14 PM
-
वाराणसी: राजातालाब/ करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत
वाराणसी के राजातालाब में शुक्रवार सुबह एक मोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अंतिम संस्कार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:55 PM
-
Ghazipur News: कलेक्ट्रेट में तैनात वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो जीपीएफ फाइल पास करने के लिए मांगे गए थे।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 18 Jul 2025, 04:35 PM
-
वाराणसी: श्रावण मास में हजारों शिवसैनिकों ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक
श्रावण मास में शिवसेना की वाराणसी इकाई ने प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर और विक्रम यादव के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक किया, जिसमे हजारो शिवसैनिक शामिल हुए।
BY : Sayed Nayyar | 18 Jul 2025, 04:24 PM
-
वाराणसी: कैंट पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक के साथ चाभियों का जखीरा बरामद
वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शातिर वाहन चोर पवन यादव को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाइकिलें व चार चाबियां बरामद की हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:05 PM