वाराणसी: रिश्तों की पवित्र डोर को ठगों ने अपराध का हथियार बना लिया है। बीती रात मिर्जामुराद क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रखौना गांव के पास एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक लुटेरी दुल्हन को धर दबोचा। वहीं, उसके तीन अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है।
मामला राजस्थान के अलवर जिले से जुड़ा है। वहां के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने बताया कि उनके छोटे भाई गिरीश की शादी नहीं हुई थी। इसी बीच मोबाइल के जरिए गाजीपुर निवासी नंदलाल से संपर्क हुआ, जिसने गारंटी दी कि वह शादी की व्यवस्था करा देगा। तयशुदा बातचीत के अनुसार, दुल्हन पक्ष ने एक लाख 80 हजार रुपये की मांग की। परिवार इस उम्मीद के साथ गाजीपुर पहुंचा कि गिरीश का जीवनसाथी मिलेगा। रकम सौंपने के बाद एक महिला, पूजा, को सामने लाया गया, जिसने खुद को अविवाहित बताया। यहीं पर एक होटल में दोनों की शादी संपन्न कराई गई।
शादी के बाद जब परिवार नवविवाहिता को लेकर लौट रहा था, तभी मिर्जामुराद के रखौना रिंग रोड के पास अचानक हालात बदल गए। रास्ते में पूजा ने पेट दर्द का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और फिर अपहरण का शोर मचाते हुए भागने लगी। इस अचानक घटी घटना से परिवार हक्का-बक्का रह गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
प्राप्त सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुल्हन सहित सभी को थाने ले आई। प्रारंभिक पूछताछ में सच सामने आया कि यह पूरा गिरोह सुनियोजित तरीके से शादी के नाम पर ठगी करता है।
थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान पूजा, निवासी ग्राम छाव, थाना दुर्गावती, जनपद भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। उसके साथ किरण और निशा, दोनों निवासी भभुआ, तथा जालसाज नंदलाल निवासी युसुफपुर, जमनिया (गाजीपुर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार पूजा से गहन पूछताछ की जा रही है।
वाराणसी: रिंग रोड पर लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस को तीन फरार साथियों की तलाश

वाराणसी में रिंग रोड पर एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा, शादी के बहाने ठगी के बाद भागी थी, तीन साथी फरार।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
मथुरा: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किए कान्हा के दर्शन, बच्चों को खिलाई खीर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के दर्शन कर बच्चों को खीर खिलाई, विकास पर दिया जोर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Aug 2025, 03:12 PM
-
वाराणसी: रिंग रोड पर लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस को तीन फरार साथियों की तलाश
वाराणसी में रिंग रोड पर एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा, शादी के बहाने ठगी के बाद भागी थी, तीन साथी फरार।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Aug 2025, 01:49 PM
-
मिर्जापुर: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर में वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Aug 2025, 01:35 PM
-
चंदौली: पूर्व काशी नरेश की पुत्री की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पुलिस की तत्परता से टला विवाद
चंदौली के कटेसर गांव में पूर्व काशी नरेश की पुत्री की बावन बीघा जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास, पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़ा विवाद टला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Aug 2025, 12:44 PM
-
वाराणसी: बरेका ने सक्रिय रेल पटरियों पर सौर पैनल प्रणाली का किया सफल परीक्षण
बनारस रेल इंजन कारखाना ने सक्रिय रेल पटरियों के बीच हटाने योग्य सौर पैनल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो भारतीय रेलवे का पहला ऐसा नवाचार है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Aug 2025, 09:01 PM