News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रिंग रोड पर लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस को तीन फरार साथियों की तलाश

वाराणसी: रिंग रोड पर लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस को तीन फरार साथियों की तलाश

वाराणसी में रिंग रोड पर एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा, शादी के बहाने ठगी के बाद भागी थी, तीन साथी फरार।

वाराणसी: रिश्तों की पवित्र डोर को ठगों ने अपराध का हथियार बना लिया है। बीती रात मिर्जामुराद क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रखौना गांव के पास एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक लुटेरी दुल्हन को धर दबोचा। वहीं, उसके तीन अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है।

मामला राजस्थान के अलवर जिले से जुड़ा है। वहां के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने बताया कि उनके छोटे भाई गिरीश की शादी नहीं हुई थी। इसी बीच मोबाइल के जरिए गाजीपुर निवासी नंदलाल से संपर्क हुआ, जिसने गारंटी दी कि वह शादी की व्यवस्था करा देगा। तयशुदा बातचीत के अनुसार, दुल्हन पक्ष ने एक लाख 80 हजार रुपये की मांग की। परिवार इस उम्मीद के साथ गाजीपुर पहुंचा कि गिरीश का जीवनसाथी मिलेगा। रकम सौंपने के बाद एक महिला, पूजा, को सामने लाया गया, जिसने खुद को अविवाहित बताया। यहीं पर एक होटल में दोनों की शादी संपन्न कराई गई।

शादी के बाद जब परिवार नवविवाहिता को लेकर लौट रहा था, तभी मिर्जामुराद के रखौना रिंग रोड के पास अचानक हालात बदल गए। रास्ते में पूजा ने पेट दर्द का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और फिर अपहरण का शोर मचाते हुए भागने लगी। इस अचानक घटी घटना से परिवार हक्का-बक्का रह गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

प्राप्त सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुल्हन सहित सभी को थाने ले आई। प्रारंभिक पूछताछ में सच सामने आया कि यह पूरा गिरोह सुनियोजित तरीके से शादी के नाम पर ठगी करता है।

थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान पूजा, निवासी ग्राम छाव, थाना दुर्गावती, जनपद भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। उसके साथ किरण और निशा, दोनों निवासी भभुआ, तथा जालसाज नंदलाल निवासी युसुफपुर, जमनिया (गाजीपुर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार पूजा से गहन पूछताछ की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS