News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट ने किए बड़े पैमाने पर तबादले, कई अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं

वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट ने किए बड़े पैमाने पर तबादले, कई अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों और थानेदारों के तबादले किए, तीन सर्किल और आठ थानों में फेरबदल हुआ।

वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार की शाम बड़े पैमाने पर तबादले करते हुए अफसरों और थानेदारों की जिम्मेदारियां बदल दीं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और सहायक पुलिस आयुक्तों की नई तैनाती के आदेश जारी किए। तीन सर्किल और आठ थानों में फेरबदल किया गया है, जिसके बाद कई क्षेत्रों की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को सौंपी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक को निजी कारणों से छह महीने की छुट्टी दी गई है। उनकी जगह एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजन त्रिपाठी को कोतवाली सर्किल का चार्ज सौंपा गया है। साथ ही एसीपी शुभम कुमार सिंह को मुख्यालय के अतिरिक्त दशाश्वमेध का प्रभार भी दिया गया है। एसीपी विजय प्रताप सिंह को सुरक्षा, आर्थिक अपराध, जनसुनवाई और पर्यटक पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसीपी विदुष सक्सेना को सारनाथ और साइबर अपराध की निगरानी की दोहरी भूमिका सौंपी गई है।

पुलिस कमिश्नर ने थानेदार स्तर पर भी व्यापक बदलाव किए हैं। लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया गया। निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को चौक थाने से आदमपुर भेजा गया है, जबकि निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर को आदमपुर से शिवपुर की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला को दशाश्वमेध से चेतगंज स्थानांतरित किया गया, और निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को चेतगंज से चौक भेजा गया है।

इसी क्रम में निरीक्षक दयाराम को लक्सा से राजातालाब की जिम्मेदारी मिली है, जबकि उप निरीक्षक राजू कुमार को राजातालाब से लक्सा भेजा गया है। उप निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर दशाश्वमेध की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कमिश्नरेट स्तर पर हुए इस बड़े फेरबदल को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने और थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि नई तैनातियां पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाएंगी और विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक होंगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS