वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र एक बार फिर अपराध और पुलिस कार्रवाई को लेकर चर्चा में है। शुक्रवार की आधी रात करीब 12:30 बजे हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर पुलिस और वाहन चोरी के आरोपी इरशाद उर्फ राजू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि आरोपी इरशाद उर्फ राजू निवासी भेलूपुर का रहने वाला है और उस पर वाहन चोरी समेत नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते रविवार को वह जैतपुरा थाने की हवालात से फरार हो गया था, जिसके चलते पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। उसकी गिरफ्तारी पर डीसीपी काशी जोन ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने जानकारी दी कि "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत जैतपुरा पुलिस बीते कई दिनों से सक्रिय थी। शुक्रवार रात थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और चौकाघाट चौकी प्रभारी शुभम मिश्रा को सूचना मिली कि फरार आरोपी हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इरशाद उर्फ राजू के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के फरार होने से लेकर उसकी गिरफ्तारी तक का यह पूरा घटनाक्रम अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई है।
वाराणसी: फरार वाहन चोर इरशाद मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी में फरार वाहन चोर इरशाद उर्फ राजू पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गोमती में डूबे 20 वर्षीय युवक का शव मिला, NDRF ने किया बरामद
वाराणसी के चोलापुर में गोमती नदी में नहाते समय 20 वर्षीय युवक शिवम डूब गया, 5 घंटे बाद एनडीआरएफ ने शव निकाला।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 11:35 AM
-
अनंत चतुर्दशी पर लालबाग के राजा को काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद अर्पित, मुंबई में विशेष आयोजन
अनंत चतुर्दशी पर काशी विश्वनाथ का 11 मीटर का दुपट्टा मुंबई में लालबाग के राजा को भेंट किया गया, आत्मनिर्भर भारत का संदेश भी दिया।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Sep 2025, 11:14 AM
-
चंदौली: कटेसर में घरेलू तनाव ने छीनी जिंदगी, दो बच्चों के पिता ने की खुदकुशी
चंदौली में घरेलू विवाद से टूटकर 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाई, पत्नी व बच्चों के छोड़ने से था गहरा सदमा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 11:23 AM
-
वाराणसी: कर्ज से दबे सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी
वाराणसी के शिवपुर में 10 लाख के कर्ज से दबे 55 वर्षीय सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस जांच जारी।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 11:14 AM
-
वाराणसी: जैतपुरा थाने से फरार 25 हजारी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
वाराणसी में जैतपुरा थाने से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश इरशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, पैर में लगी गोली।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Sep 2025, 10:58 AM