News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, दो लुटेरे घायल और एक गिरफ्तार, हथियार बरामद

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, दो लुटेरे घायल और एक गिरफ्तार, हथियार बरामद

वाराणसी के बड़ागांव में पुलिस ने देर रात ट्रक लुटेरों से मुठभेड़ की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और एक को दबोचा गया।

वाराणसी: बड़ागांव पुलिस और ट्रक लुटेरों के बीच देर रात हरहुआ कोइराजपुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे को दबोच लिया गया। घटना के बाद तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों से असलहे, मोबाइल फोन और एक चारपहिया वाहन भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार बड़ागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध चारपहिया वाहन हरहुआ की ओर तेज गति से आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने हरहुआ कोइराजपुर अंडरपास पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने जब उक्त वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोग गाड़ी को सर्विस लेन की ओर मोड़कर रिंग रोड की तरफ भागने लगे। वाहन तेज गति से भागते हुए सड़क किनारे बालू के ढेर से टकरा गया और रुक गया। इसके बाद वाहन से तीन युवक उतरे और खेतों की ओर भागते समय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। तीसरे आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद गुरफान निवासी कसेरुआ रानीगंज प्रतापगढ़, दीपक सिंह निवासी मेहदौरी प्रतापगढ़ और तौकीर निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी रात में हाईवे पर ट्रकों को रोककर लूटपाट करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त गुरफान पर गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चारपहिया वाहन, दो असलहे और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

बड़ागांव पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी से हाईवे पर होने वाली लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस टीम ने कहा कि वाराणसी और आसपास के जिलों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वर्तमान में घायलों का इलाज पुलिस सुरक्षा में कराया जा रहा है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS