वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब दो अलग-अलग विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीमों के जरिये अपराध पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। इस क्रम में "एसओजी-2" नामक एक नई टीम का गठन किया गया है, जिसे विशेष रूप से सामाजिक अपराधों जैसे जुआ, सट्टा, अनैतिक कार्य, अवैध हुक्काबार संचालन और मादक पदार्थों की बिक्री की निगरानी और नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नई व्यवस्था की जानकारी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि एसओजी-2 को वाराणसी के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखनी होगी और समय रहते कठोर कार्रवाई करनी होगी। इस टीम को पूरी स्वतंत्रता और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि कार्रवाई में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए।
बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि पूर्व में गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप अब “एसओजी-1” के नाम से जानी जाएगी, और इसका मुख्य फोकस संगठित आपराधिक गतिविधियों पर रहेगा। इसमें लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी और बड़े आपराधिक मामलों के खुलासे का दायित्व होगा।
इस नई रणनीति के तहत एसओजी-2 टीम का गठन पुलिस की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में एक गंभीर प्रयास माना जा रहा है। टीम में शामिल सदस्यों में उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, कांस्टेबल सचिन मिश्रा (थाना कैंट), कांस्टेबल अखिलेश कुमार गिरि (थाना सिगरा), और कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह (थाना रामनगर) को चुना गया है। यह टीम क्षेत्रीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी और आम जनता की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।
इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा के साथ सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस उपायुक्त भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तय किया कि दोनों एसओजी इकाइयों के कार्यों की नियमित समीक्षा होगी और परिणामों के आधार पर इनके दायित्वों को भविष्य में और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
इस नए ढांचे से कमिश्नरेट वाराणसी को न केवल अपराध नियंत्रण में गति मिलेगी बल्कि समाज में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में भी एक सशक्त संदेश जाएगा। पुलिस की यह पहल अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।
वाराणसी: अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने को SOG-2 का गठन, अपराध नियंत्रण को मिलेगी नई धार

वाराणसी पुलिस ने जुआ, सट्टा, और अवैध हुक्काबार जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाने के लिए एसओजी-2 का गठन किया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कैंट विवाद के बाद अब पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा वकीलों ने की नारेबाजी
वाराणसी में एडीसीपी नीतू कात्यायन और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ, पहले भी हुआ था पुलिस-वकील टकराव।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन
वाराणसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने न्यूनतम दूरी नीति समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM