वाराणसी: पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही तीन थानों की पुलिस फोर्स, RAF की टुकड़ी और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर तैनात कर दिए गए। तीन जेसीबी मशीनें लगातार अतिक्रमण तोड़ने में लगी रहीं। अभियान की शुरुआत कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ने से हुई, जिसके बाद आस-पास की दुकानों पर भी बुलडोजर चला। कई दुकानों में उस समय भी सामान रखा था, जिसे तोड़फोड़ के बीच में ही निकालने की कोशिश की गई। दायम खान मस्जिद की आड़ में बनी छह अतिरिक्त दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने वाहनों को एक ही लेन से गुजरने की अनुमति दी, जिसके कारण करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक्सईएन के.के. सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस लाइन से कचहरी तक लगभग 300 मीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है। प्रस्तावित योजना के तहत यह सड़क 60 मीटर चौड़ी होगी।
अधिकारियों का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वीआईपी का वाराणसी दौरा प्रायः हेलिकॉप्टर से होता है। हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरने के बाद काफिला सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाता है, लेकिन पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक पक्की बाजार क्षेत्र की सड़क संकरी होने के कारण आवागमन बाधित होता है। यही कारण है कि इस सड़क चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी गई है।
कचहरी से पांडेयपुर और सारनाथ जाने वाले यातायात का भी मुख्य मार्ग यही है, जिसके चलते यहां चौड़ीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। लोक निर्माण विभाग पहले ही क्षेत्र का सर्वे कर चुका है और अतिक्रमण के दायरे में आने वाले 35 मकान और दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है। अभियान पूरा होने के बाद यह सड़क न केवल वीआईपी मार्ग को सुगम बनाएगी बल्कि आम जनता के यातायात में भी राहत लाएगी।
वाराणसी: पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, RAF की तैनाती

वाराणसी में पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ा अभियान शुरू किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi civic action
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
