वाराणसी: पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही तीन थानों की पुलिस फोर्स, RAF की टुकड़ी और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर तैनात कर दिए गए। तीन जेसीबी मशीनें लगातार अतिक्रमण तोड़ने में लगी रहीं। अभियान की शुरुआत कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ने से हुई, जिसके बाद आस-पास की दुकानों पर भी बुलडोजर चला। कई दुकानों में उस समय भी सामान रखा था, जिसे तोड़फोड़ के बीच में ही निकालने की कोशिश की गई। दायम खान मस्जिद की आड़ में बनी छह अतिरिक्त दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने वाहनों को एक ही लेन से गुजरने की अनुमति दी, जिसके कारण करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक्सईएन के.के. सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस लाइन से कचहरी तक लगभग 300 मीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है। प्रस्तावित योजना के तहत यह सड़क 60 मीटर चौड़ी होगी।
अधिकारियों का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वीआईपी का वाराणसी दौरा प्रायः हेलिकॉप्टर से होता है। हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरने के बाद काफिला सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाता है, लेकिन पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक पक्की बाजार क्षेत्र की सड़क संकरी होने के कारण आवागमन बाधित होता है। यही कारण है कि इस सड़क चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी गई है।
कचहरी से पांडेयपुर और सारनाथ जाने वाले यातायात का भी मुख्य मार्ग यही है, जिसके चलते यहां चौड़ीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। लोक निर्माण विभाग पहले ही क्षेत्र का सर्वे कर चुका है और अतिक्रमण के दायरे में आने वाले 35 मकान और दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है। अभियान पूरा होने के बाद यह सड़क न केवल वीआईपी मार्ग को सुगम बनाएगी बल्कि आम जनता के यातायात में भी राहत लाएगी।
वाराणसी: पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, RAF की तैनाती

वाराणसी में पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ा अभियान शुरू किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi civic action
LATEST NEWS
-
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ, वहीं मनीराम बागिया में सीवर चोक से लोग 15 दिन से परेशान हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 11:48 AM
-
वाराणसी: NH पर अवैध खड़े भारी वाहन बन रहे हादसों का कारण, हर माह दर्जनों दुर्घटनाएं
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं जिससे लोग चिंतित हैं।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:42 AM
-
प्रयागराज के मेजा के दरोगा चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: काशी में बाटी-चोखा भोग पर्व पर लगा लोटा-भंटा मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
वाराणसी में सोमवार को बाटी-चोखा भोग पर्व और लोटा-भंटा मेला श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:30 AM
-
यूपी सरकार ने निर्यातकों को 30% तक माल भाड़े पर सब्सिडी देने की नई योजना शुरू की
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के तहत निर्यातकों को माल भाड़े पर 30% तक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
BY : Garima Mishra | 11 Nov 2025, 11:36 AM
