वाराणसी में 3 शातिर अपराधी व गो तस्करों की हिस्ट्रीशीट खुली, चौबेपुर-चोलापुर में कड़ी निगरानी शुरू

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
2 Min Read

वाराणसी में तीन शातिर अपराधियों और गो तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, पुलिस की कड़ी निगरानी शुरू

वाराणसी में अपराध और गो तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में 28 जनवरी 2026 को थाना चौबेपुर और थाना चोलापुर पुलिस ने कुल तीन शातिर अपराधियों और गो तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद की गई इस कार्रवाई के बाद अब इन अपराधियों पर नियमित निगरानी रखी जाएगी ताकि भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

थाना चौबेपुर क्षेत्र में दो शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पहला नाम पिकेश कुमार पुत्र रामाश्रय राम निवासी बथाराकला थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी का है। उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 32 ए दर्ज किया गया है। दूसरा आरोपी राहुल यादव पुत्र राम भरोस यादव निवासी ग्राम अमोली भालिवांजाल्हुपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी है। उसके खिलाफ गोवध अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस की धारा 325 सहित मुकदमे दर्ज हैं। उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 53 ए है।

वहीं थाना चोलापुर क्षेत्र में एक शातिर अपराधी और गो तस्कर राहुल यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी परानापट्टी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 102 ए है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सभी अपराधियों की गतिविधियों पर अब चौबेपुर और चोलापुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जाएगी। समय समय पर सत्यापन और निगरानी के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ये लोग दोबारा किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो सकें। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि गो तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।