News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: संगठित अपराध पर एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, हुक्का बार व लॉटरी सेंटर पर छापा

वाराणसी: संगठित अपराध पर एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, हुक्का बार व लॉटरी सेंटर पर छापा

वाराणसी में एसओजी-2 टीम ने अवैध हुक्का बार और लॉटरी सेंटरों पर छापा मारकर आपत्तिजनक सामग्री बरामद की और नौ लोगों को पकड़ा।

वाराणसी: शहर में पनप रहे संगठित अपराध पर शिकंजा कसते हुए वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने रविवार को एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस बार निशाना बने हुक्का बार और लॉटरी सेंटर, जहां पुलिस ने न केवल अवैध गतिविधियों का खुलासा किया बल्कि मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

सूत्रों के मुताबिक, एसओजी-2 को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शहर के कुछ स्थानों पर हुक्का बार के नाम पर तंबाकू और फ्लेवरयुक्त धूम्रपान सामग्री परोसी जा रही है, साथ ही लॉटरी का अवैध कारोबार भी चल रहा है। इसी आधार पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की, जिसमें मौके पर हड़कंप मच गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 हुक्का, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू जिसमें 31 सिगरेट आकार के डिब्बे शामिल थे, बरामद किए। इसके अलावा बंधन बैंक और फोन पे के QR कोड तथा 641 रुपये नकद भी कब्जे में लिए गए। टीम ने मौके से 8 पुरुष और 1 महिला को पकड़ा। इनमें से संचालन से जुड़े दो मुख्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि पूरे प्रकरण में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के जरिए नेटवर्क को खंगाला जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि यह अभियान केवल एक कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर में ऐसे सभी अवैध अड्डों को खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी।

जानकारों के अनुसार, एसओजी की लगातार सख्त कार्रवाई के चलते अब हुक्का बार और लॉटरी सेंटर संचालकों में खौफ का माहौल है। कई संचालक एसओजी से सांठ-गांठ के प्रयास में लगे हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को बख्शा नहीं जाएगा।

यह कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था की सख्ती को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि वाराणसी पुलिस संगठित अपराध और अवैध धंधों के खिलाफ पूरी तरह गंभीर है। शहर में यह संदेश स्पष्ट रूप से जा चुका है कि ऐसे अपराधियों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS