News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।

वाराणसी जिले में बृहस्पतिवार को पहली बार ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए एसओजी-2 ने अवैध तेल गोदाम का पर्दाफाश किया। यह छापा रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में बालू मंडी के पास एक गोदाम पर मारा गया। मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा रहे कई उपकरण बरामद किए गए।

एसओजी-2 की टीम को सूचना मिली थी कि रामनगर हाईवे किनारे बालू मंडी के आसपास अवैध तेल का गोदाम संचालित किया जा रहा है। यहां इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के टैंकरों का लॉक तोड़कर डीजल और पेट्रोल चोरी किया जा रहा था। टीम ने पहले रेकी की और ड्रोन कैमरे की सहायता से गोदाम की लोकेशन और गतिविधियों को ट्रेस किया। गोदाम पर आठ लोगों के मौजूद होने के बाद एसओजी-2 ने एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी और रामनगर पुलिस के सहयोग से छापा मारा। किसी को भी भागने का मौका नहीं मिला।

छापे के दौरान गोदाम से इंडियन ऑयल के दो टैंकर, 525 लीटर चोरी का डीजल, 36,200 रुपये नकद, रिपीट मशीन, तेल नापने के बर्तन और 20 ड्रम बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, भदोही और जफराबाद के निवासी शामिल हैं। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि पूछताछ और गोदाम में मिले रजिस्टर से पता चला कि आरोपियों द्वारा प्रतिदिन लगभग 1700 लीटर डीजल चोरी की जाती थी। चोरी किए गए तेल को आरोपियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में फुटकर में सस्ते दाम पर बेचा जाता था।

इस कार्रवाई के दौरान इंडियन ऑयल और जिला पूर्ति अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने छानबीन में एसओजी-2 टीम का समर्थन किया। डीसीपी क्राइम ने कहा कि इस तरह की हाईटेक कार्रवाई भविष्य में अपराधियों के लिए एक चेतावनी होगी और अवैध तेल तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह कार्रवाई न केवल वाराणसी जिले में अवैध तेल तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह पुलिस की आधुनिक तकनीक और ड्रोन के उपयोग की क्षमता को भी दर्शाती है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा रही है और उनसे पूछताछ जारी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS