News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: राजातालाब कंपोजिट विद्यालय में लाखों की चोरी, एलइडी टीवी-सिलेंडर गायब

वाराणसी: राजातालाब कंपोजिट विद्यालय में लाखों की चोरी, एलइडी टीवी-सिलेंडर गायब

वाराणसी के राजातालाब स्थित कंपोजिट विद्यालय ढढोरपुर में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया, पुलिस जांच में जुटी है।

वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय ढढोरपुर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना 10 सितंबर की रात की है, जब अज्ञात चोर विद्यालय परिसर में घुसे और कई सामान चुरा ले गए।

चोरों ने सबसे पहले विद्यालय परिसर में लगी स्ट्रीट लाइटों को नुकसान पहुंचाया ताकि उनकी गतिविधियों को कोई देख न सके। इसके बाद उन्होंने रसोईघर का ताला तोड़कर वहां से दो गैस सिलेंडर और बर्तन चुरा लिए। आंगनबाड़ी केंद्र के मुख्य कक्ष से बड़ी साइज की LED टीवी चोरी कर ली गई, जबकि स्टोर रूम से इन्वर्टर बैटरी भी गायब कर दी गई।

वारदात का पता सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर चला, जब विद्यालय का स्टाफ स्कूल पहुंचा। तत्काल इस मामले की सूचना प्रधानाध्यापक जीउत राम विश्वकर्मा को दी गई। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी राजातालाब थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

विद्यालय प्रशासन ने इस घटना को गंभीर बताते हुए स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि चोरी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है क्योंकि आंगनबाड़ी और विद्यालय में इस्तेमाल होने वाले कई जरूरी उपकरण गायब हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी में शामिल लोगों की तलाश जारी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS