News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर/ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह का निधन, कांग्रेसजनो ने दी श्रद्धांजलि

वाराणसी: रामनगर/ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह का निधन, कांग्रेसजनो ने दी श्रद्धांजलि

रामनगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है, बुधवार को रामनगर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

वाराणसी: रामनगर/ नगर की राजनीतिक और सामाजिक फिजा में बुधवार को एक गहरी उदासी पसरी रही, जब यह समाचार फैला कि रामनगर के पूर्व कांग्रेस सभासद और नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, जिन्हें लोग श्रद्धा से ‘हरि बाबू’ के नाम से जानते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके आकस्मिक निधन ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

हरिशंकर सिंह को अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद उन्हें परिजनों द्वारा आनन-फानन में हेरिटेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन जीवन और मृत्यु की इस अनिश्चित दौड़ में समय निर्णायक साबित हुआ। उनका निधन राजनीति के उस चेहरे का बुझ जाना है, जिसने दशकों तक बिना किसी दिखावे के, सिर्फ सेवा को धर्म मानकर जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व किया।

बुधवार को जब उनका अंतिम संस्कार रामनगर श्मशान घाट पर किया गया, तो नगर के कई हिस्सों से लोग एकत्र हुए। अंतिम संस्कार में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की आंखें नम थीं। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अमित सिंह ने दी। उनके पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियां और नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार शोकाकुल है, जिन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

हरिशंकर सिंह न केवल राजनीति में सक्रिय थे, बल्कि उनके सामाजिक सरोकार भी व्यापक थे। वे वर्षों से कुकिंग गैस सिलेंडर वितरण व्यवसाय से जुड़े रहे और उसी क्षेत्र से हजारों परिवारों के संपर्क में आए। उनकी ईमानदारी और सहजता ही थी, जिसने उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन के बीच विशिष्ट पहचान दिलाई। वर्तमान में वे नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे, और लगातार जनता के मुद्दों को स्वर देते आ रहे थे।

उनकी याद में तपोवन क्षेत्र स्थित विपिन सिंह के आवास पर बुधवार अपराह्न एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कांग्रेस जनों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंह ने कहा, “हरि बाबू का जाना हमारे संगठन ही नहीं, बल्कि नगर की आत्मा के एक उजले पक्ष का अवसान है। वे हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़े रहे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”

इस अवसर पर सतनाम सिंह, शमशाद खान, राजेंद्र गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, नदीम खान, अनिल सिंह, जावेद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे। हर किसी के शब्दों में एक ही स्वर था। हरिशंकर सिंह जैसा न था, न होगा।

रामनगर की गलियों में आज जो सन्नाटा पसरा है, वह सिर्फ एक जननेता के चले जाने का नहीं, बल्कि एक ऐसे सच्चे सेवक की विदाई का शोक है, जिसने न शोर मचाया, न प्रचार किया बस लोगों की सेवा में अपनी जिंदगी समर्पित कर दी।

उनकी स्मृतियां और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। रामनगर की मिट्टी में उनकी निशानी हमेशा जीवित रहेगी। एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS