News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भीटी गांव को ₹31.76 लाख की सड़क परियोजना की मिली सौगात, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास

वाराणसी: भीटी गांव को ₹31.76 लाख की सड़क परियोजना की मिली सौगात, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास

वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹31.76 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र की ग्रामसभा भीटी में विकास कार्यों की एक नई कड़ी जोड़ते हुए बुधवार को भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹31.76 लाख की लागत से बनने वाली 290 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क डॉ. नेहरू जी के आवास से प्रारंभ होकर श्रीमती कंचन देवी जी के आवास होते हुए श्रीमती ज्योत्सना देवी जी के आवास तक पहुंचेगी, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।

शिलान्यास समारोह की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें वरिष्ठ नागरिक डॉ. नेहरू जी ने पूजन कर विधिवत निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। ग्रामसभा भीटी के प्रधान प्रतिनिधि श्री संजय सोनकर ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। वहीं, निर्माण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण ग्राम प्रधान डॉ. रीना सोनकर और श्री आलोक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण के माध्यम से एक-दूसरे का स्वागत कर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्री अशोक जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह, सोशल मीडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, भाजयुमो मंत्री सृजन श्रीवास्तव, श्री राजकुमार सिंह, रितेश राय, जय सिंह चौहान, उदय श्रीवास्तव, डॉ. कलावती, ओम प्रकाश यादव, महेंद्र कुमार सिंह, राजाराम यादव, अवधेश प्रजापति, श्रीमती ज्योत्सना प्रजापति, संजय सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्यों में तेजी लाने की दिशा में विधायक के प्रयासों की सराहना की।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश में विकास के कार्य अभूतपूर्व गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह जाए। हर गांव, हर गली और हर मोहल्ले तक सड़क, जल निकासी, बिजली और पेयजल जैसी सेवाएं पहुंचे, यही सरकार का संकल्प है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में कई और योजनाओं पर काम चल रहा है और जनता को शीघ्र ही उनके भी लाभ देखने को मिलेंगे।

स्थानीय नागरिकों ने विधायक की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि बीते वर्षों में क्षेत्र में विकास की रफ्तार ने नई दिशा ली है। पहले जहां बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव से परेशान रहना पड़ता था, अब पक्की सड़क और समुचित जल- निकासी व्यवस्था से राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस सड़क के निर्माण से न सिर्फ आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि बच्चों के स्कूल जाने और बुजुर्गों की आवाजाही में भी सहजता आएगी।

यह शिलान्यास कार्यक्रम एक ओर जहां विकास की दिशा में आगे बढ़ते क्षेत्र की तस्वीर पेश करता है, वहीं यह भी दर्शाता है कि जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच संवाद और सहभागिता से किस प्रकार बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। आगामी समय में इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र की तस्वीर एक बार फिर बदलेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS