News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर/ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इंटरलॉकिंग का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर/ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इंटरलॉकिंग का किया शिलान्यास

रामनगर वार्ड संख्या 65 में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 2.84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 66.50 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

वाराणसी: रामनगर वार्ड संख्या 65 अंतर्गत कोदोपुर मोहल्ले में सोमवार को क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी होती नजर आई, जब श्री भोला सोनकर जी के आवास से लेकर श्री शिव कुमार सोनकर जी के आवास तक 66.50 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह कार्य कुल ₹2.84 लाख की लागत से कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में भारी राहत मिलने की उम्मीद है।

सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास अवसर पर क्षेत्रीय जनमानस का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों श्री मुन्नू सोनकर और श्री पुन्नू सोनकर द्वारा शिलान्यास पूजन से हुई। वहीं, पूर्व सभासद श्री रितेश पाल गौतम ने परंपरानुसार नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं श्री संतोष द्विवेदी और श्री अशोक जायसवाल ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का औपचारिक उद्घाटन किया।

इस दौरान उपस्थित मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को गरिमा और उल्लास से भरते हुए यह आयोजन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और सामाजिक समर्पण का सजीव उदाहरण बना।

शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल, मा. पार्षद श्री लल्लन सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज यादव, श्री जितेंद्र पांडेय ‘झुनझुन’, श्री नंदलाल चौहान, श्री राजकुमार सिंह, श्री रितेश राय, श्री जय सिंह चौहान, श्री सूचित पाठक, श्री विवेक मिश्रा, श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, श्री अंकित राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने एक सुर में इस जनहितकारी कार्य के लिए नगर निगम और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि “यह सड़क न केवल सुविधा का रास्ता खोलेगी, बल्कि यह विश्वास का मार्ग भी प्रशस्त करती है। जनसुनवाई में आई हर मांग को प्राथमिकता दी जा रही है। यह सिर्फ सड़क नहीं, जनता के जीवन में स्थायित्व और सुगमता लाने का माध्यम है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में क्षेत्र की अन्य अधूरी आवश्यकताओं को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम ने न केवल विकास का संदेश दिया, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच मजबूत समन्वय का भी परिचय दिया। शिलान्यास का यह समारोह स्थानीय लोगों के जीवन में उम्मीद और विश्वास की एक नई रोशनी बन कर उभरा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS