News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी सत्येन्द्र यादव को टेंगरा मोड़ से किया गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी सत्येन्द्र यादव को टेंगरा मोड़ से किया गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने काशी जोन के निर्देशानुसार बलात्कार के आरोपी सत्येन्द्र यादव को टेंगरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया, आरोपी पर IPC की धारा 376 सहित कई गंभीर आरोप हैं।

वाराणसी: रामनगर/काशी क्षेत्र में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना रामनगर पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामले में वांछित आरोपी सत्येन्द्र यादव को 4 जुलाई 2025 को टेंगर मोड़ के पास रोड की बायीं पटरी से दबोच लिया। यह गिरफ्तारी श्रीमान पुलिस आयुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशों और प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर की सतत निगरानी में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सत्येन्द्र यादव पुत्र रधेश्याम यादव निवासी बेलखरा, भगवानपुर, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई गई है। इस पर थाना रामनगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0148/2025, धारा 376 (बलात्कार), 427, 342, 323, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत गंभीर आरोप दर्ज हैं। यह मामला दिनांक 2 जुलाई 2025 को वादीनी की तहरीर पर न्यायालय के आदेश के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर पुलिस को मुखबिरों द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति जिसकी पुलिस को तलाश है, वह रामनगर स्थित टेंगरा मोड़ की तरफ देखा गया है। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए रामनगर पुलिस की टीम ने इलाके को घेर लिया और बताए गए स्थान से सत्येन्द्र को पकड़ लिया। पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

इस पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह और कांस्टेबल गंगा प्रसाद वर्मा शामिल रहे। टीम ने समन्वय, सतर्कता और सटीक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को कानून के शिकंजे में ला खड़ा किया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS