News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का किया पर्दाफाश, तीनों गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का किया पर्दाफाश, तीनों गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो पुरुष और एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान बरामद, बाइक प्रयागराज से चुराई गई थी।

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑपरेशन 'चक्रव्यूह' के तहत चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश कर लिया। इस कार्यवाही में दो पुरुष अभियुक्तों और एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। इस पूरे अभियान का नेतृत्व रामनगर एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक की देखरेख में हुआ, जिन्होंने प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह, कस्बा प्रभारी जयप्रकाश सिंह, महिला उप निरीक्षक सुजाता चटर्जी और भीटी चौकी प्रभारी आदित्य सिंह की टीम इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ा और जब उससे बाइक के कागजात मांगे तो वह उन्हें दिखा नहीं सका। शक गहराने पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल कर लिया कि बाइक चोरी की है और उसने उसका नंबर प्लेट बदल दिया है। पुलिस ने बाइक के चेसिस नंबर की जांच की तो पाया कि नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मेल नहीं खा रहे हैं। आरोपी ने खुलासा किया कि यह बाइक उसने प्रयागराज से चुराई थी। जब पुलिस ने प्रयागराज के खीरी थाना से जानकारी ली तो पुष्टि हुई कि उक्त बाइक की चोरी की रिपोर्ट वहां दर्ज है।

दूसरी घटना में एक स्थानीय व्यक्ति ने रामनगर पुलिस को सूचना दी कि उसके घर से पर्स, घड़ी और मोबाइल चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई।

तीसरी घटना का खुलासा करते हुए एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मंशा माता मंदिर के पास एक लस्सी विक्रेता ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से एक महिला उसका मोबाइल चुरा कर ले गई है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने संदिग्ध महिला को पकड़कर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह बिहार की रहने वाली है और इस तरह दुकानों में चोरी करने की आदी है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया और महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने रामनगर पुलिस टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है बल्कि आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।

रामनगर पुलिस की इस कामयाबी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये का संकेत माना जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS