वाराणसी: ऐतिहासिक नगर रामनगर ने एक बार फिर गर्व की सांस ली है। यहां के निवासी और नगर पालिका परिषद की तीन बार निर्वाचित पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा के बेटे कृष्णानंद शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका के स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से Master of Science (Computer Science and Engineering – Artificial Intelligence) की डिग्री प्राप्त की है।
यह केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि रामनगर की माटी की प्रतिभा, संस्कार और संकल्प का प्रमाण है। इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे नगर को आत्मगौरव से भर दिया है। कृष्णानंद की इस सफलता की खबर जैसे ही फैली, नगर के कोने-कोने से बधाईयों की बयार चल पड़ी। हर गली, हर मोहल्ले में लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं, मुंह मीठा करा रहे हैं, और गर्व से कह रहे हैं कि “रामनगर के लाल ने नाम रोशन किया है।”
नगरवासियों की भावनाएं उत्सव में ढल गईं हैं। हर वर्ग, हर उम्र का व्यक्ति इस गौरवपूर्ण पल को एक व्यक्तिगत उपलब्धि की तरह महसूस कर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे रामनगर की उम्मीदों ने परवाज़ पा लिया हो और वो अमेरिका की ऊँचाइयों तक पहुँच गई हो।
नगर के गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएं
इस गौरवशाली उपलब्धि पर नगर के पूर्व सभासद और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा जी ने कृष्णानंद को 'रामनगर की शान' बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूर्व सभासद लाल जी कन्नौजिया, राम जी गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुनीर नज़्म सिद्दीकी, मोतीलाल, आकिल मिर्जा उर्फ लड्डू, गोपाल साहू, नारायण मास्टर, पप्पू खान, कुंवर बब्लू बिंद (जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस सेवा दल), कृष्ण मुरारी लाल, विकास गुप्ता, विकास राज विक्की, प्रदीप राज व पृथ्वी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक बधाइयाँ दीं और इसे नगर के लिए गौरव का क्षण बताया।
एक माँ की आंखों से छलका गर्व
जब हमारी बातचीत निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्षा रेखा शर्मा जी से हुई, तो उन्होंने यह सफलता बाबा काशी विश्वनाथ जी के आशीर्वाद, नगरवासियों के प्रेम और बेटे की मेहनत व पढ़ाई के प्रति जुनून को समर्पित किया। उनकी आंखों में भावनाओं की गहराई थी। वो आंसू खुशी के थे, जो गर्व बनकर उनके चेहरे पर चमक रहे थे।
डॉ. मुनीर नज़्म सिद्दीकी ने कहा, “इस तरह की उपलब्धि केवल एक परिवार की नहीं, पूरे नगर की होती है। कृष्णानंद ने नई पीढ़ी को यह दिखा दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और नीयत सच्ची, तो दुनिया की कोई ऊंचाई दूर नहीं।”
इसी तरह लक्ष्मेश्वर शर्मा ने कहा, “रामनगर के युवाओं को अब और ज्यादा जोश से आगे बढ़ना चाहिए। कृष्णानंद जैसे लोग हमारी उम्मीदों की किरण हैं।”
नगर में चारों तरफ बधाईयों का दौर जारी है। लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं, बधाइयों के साथ-साथ बच्चों को प्रेरणा देने की बातें भी कर रहे हैं।
जहां एक ओर आज का युवा कई बार राह भटक जाता है, वहीं कृष्णानंद शर्मा जैसे युवा उस राह के दीपक बन जाते हैं। वे न केवल अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं, बल्कि अपने समाज, अपने नगर और अपनी मिट्टी के नाम को वैश्विक पटल पर अंकित कर जाते हैं।
वाराणसी: रामनगर के कृष्णानंद ने अमेरिका में लहराया परचम, AI में मास्टर्स डिग्री हासिल कर बढ़ाया मान

रामनगर के कृष्णानंद शर्मा ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स डिग्री हासिल कर नगर का मान बढ़ाया, नगर में जश्न का माहौल हैI
Category: education uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी पुलिस पर उठे सवाल, इंस्पेक्टर ने वकीलों को कहा कुत्ता? वीडियो हुआ वायरल
वाराणसी में कैंट इंस्पेक्टर का वकीलों को कुत्ता कहने का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे।
BY : Shriti Chatterjee | 19 Sep 2025, 03:36 PM
-
पुलिस आयुक्त कार्यालय में भिड़ंत, वकीलों का आरोप एडीसीपी ने की अभद्रता
वाराणसी में वकील और पुलिस विवाद गहराया, एडीसीपी नीतू कात्यायन पर वकीलों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन
वाराणसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने न्यूनतम दूरी नीति समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM