वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। रिंग रोड फेज टू पर सभईपुर गांव के सामने बने ओवरब्रिज पर नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ट्रक चालक और खलासी से लूटपाट की। चार बदमाशों ने खुद को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कर्मचारी बताते हुए ट्रक का दरवाजा खुलवाया और फिर दोनों पर तमंचा तानकर 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और ट्रक में रखा नया तिरपाल लूट लिया। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिले के हरधरपुर थाना क्षेत्र के डीघिया करौत रतनपुरा गांव निवासी ट्रक चालक धर्मेंद्र गोंड और खलासी सुनील यादव नागपुर से रुई लादकर विराट नगर नेपाल जा रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे वे सभईपुर ओवरब्रिज के पास ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और ट्रक का दरवाजा पीटने लगे। ड्राइवर और खलासी ने विरोध जताया और कारण पूछा तो बदमाशों ने खुद को एनएचएआई कर्मचारी बताया और दरवाजा खोलने को कहा।
जैसे ही दरवाजा खोला गया, चारों युवक जबरन केबिन में घुस गए और धर्मेंद्र तथा सुनील पर तमंचा तान दिया। उन्होंने पैसे की मांग की और इंकार करने पर खलासी को मुठिया से पीटते हुए गोली मारने की धमकी दी। डर के मारे सुनील ने कबूल किया कि केबिन में नकद 40 हजार रुपये रखे हैं। बदमाशों ने नकदी, दोनों मोबाइल फोन और तिरपाल लूटकर हरहुआ की ओर फरार हो गए।
लूटपाट के दौरान खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों पीड़ित इलाज के लिए अस्पताल खोजते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः वे चौबेपुर के संदहा पहुंचे और एक ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर इलाज कराया। इसके बाद खलासी एक ग्रामीण के साथ बाइक से घटनास्थल लौटा और जंसा थाना क्षेत्र की परमपुर चौकी पर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह इलाका लोहता थाना क्षेत्र की अकेलवा चौकी के अंतर्गत आता है। इसके बाद पीड़ितों ने शाम करीब सात बजे लोहता थाने पर लिखित तहरीर दी। सूचना मिलने पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है जो बदमाशों का सुराग लगा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित रूट पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाराणसी: रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर बदमाशों ने चालक-खलासी से की 40 हजार की लूट

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर चार बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी से 40 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान लूटा।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर
मिर्जापुर के चील्ह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 03:59 PM
-
लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 03:49 PM
-
वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।
वाराणसी नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों, ट्रैफिक व सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए हाईटेक AI वाहन लॉन्च किया, जो ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान के तहत जन समस्याएँ सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 02:31 PM
-
वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू
वाराणसी में 807 करोड़ की अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर तक पूरी होकर जनता के लिए शुरू होगी, जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 01:34 PM