News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर बदमाशों ने चालक-खलासी से की 40 हजार की लूट

वाराणसी: रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर बदमाशों ने चालक-खलासी से की 40 हजार की लूट

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर एनएचएआईकर्मी बनकर चार बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी से 40 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान लूटा।

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। रिंग रोड फेज टू पर सभईपुर गांव के सामने बने ओवरब्रिज पर नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ट्रक चालक और खलासी से लूटपाट की। चार बदमाशों ने खुद को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कर्मचारी बताते हुए ट्रक का दरवाजा खुलवाया और फिर दोनों पर तमंचा तानकर 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और ट्रक में रखा नया तिरपाल लूट लिया। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिले के हरधरपुर थाना क्षेत्र के डीघिया करौत रतनपुरा गांव निवासी ट्रक चालक धर्मेंद्र गोंड और खलासी सुनील यादव नागपुर से रुई लादकर विराट नगर नेपाल जा रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे वे सभईपुर ओवरब्रिज के पास ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और ट्रक का दरवाजा पीटने लगे। ड्राइवर और खलासी ने विरोध जताया और कारण पूछा तो बदमाशों ने खुद को एनएचएआई कर्मचारी बताया और दरवाजा खोलने को कहा।

जैसे ही दरवाजा खोला गया, चारों युवक जबरन केबिन में घुस गए और धर्मेंद्र तथा सुनील पर तमंचा तान दिया। उन्होंने पैसे की मांग की और इंकार करने पर खलासी को मुठिया से पीटते हुए गोली मारने की धमकी दी। डर के मारे सुनील ने कबूल किया कि केबिन में नकद 40 हजार रुपये रखे हैं। बदमाशों ने नकदी, दोनों मोबाइल फोन और तिरपाल लूटकर हरहुआ की ओर फरार हो गए।

लूटपाट के दौरान खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों पीड़ित इलाज के लिए अस्पताल खोजते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः वे चौबेपुर के संदहा पहुंचे और एक ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर इलाज कराया। इसके बाद खलासी एक ग्रामीण के साथ बाइक से घटनास्थल लौटा और जंसा थाना क्षेत्र की परमपुर चौकी पर पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह इलाका लोहता थाना क्षेत्र की अकेलवा चौकी के अंतर्गत आता है। इसके बाद पीड़ितों ने शाम करीब सात बजे लोहता थाने पर लिखित तहरीर दी। सूचना मिलने पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है जो बदमाशों का सुराग लगा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित रूट पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS