News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर से टकराई, भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हुआ।

वाराणसी : गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रूपापुर के पास यह हादसा प्रातः साढ़े आठ बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस दुर्घटना में शिवम गुप्ता उम्र 20 वर्ष और टीपू सुलतान उम्र 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मृतक शिवम गुप्ता मिर्जापुर जिले के हरिहरपुर निवासी थे और अपने पड़ोसी तारिकापुर निवासी टीपू सुलतान तथा एक अन्य मित्र के साथ बिना नंबर की पल्सर बाइक पर वाराणसी से औराई की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट पहनकर था, लेकिन अपने साथियों के साथ बातचीत में इतना मग्न हो गया कि उसका ध्यान सड़क पर नहीं रहा। इसी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में जा भिड़ी।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। पीआरवी 112 और थानाप्रभारी प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए तीनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। चिकित्सकों ने शिवम गुप्ता और टीपू सुलतान को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों को सूचना दी गई। जैसे ही परिवार को हादसे की खबर मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया। शिवम गुप्ता फास्ट फूड की दुकान चलाते थे। परिवार ने बताया कि तीनों युवक रात दस बजे घर से निकले थे और दो बजे रात तक वापस लौटने का योजना बनाई थी।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अहमियत उजागर की है। तेज रफ्तार, लापरवाही और अनियंत्रित ड्राइविंग न केवल खुद के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS