वाराणसी : गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रूपापुर के पास यह हादसा प्रातः साढ़े आठ बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस दुर्घटना में शिवम गुप्ता उम्र 20 वर्ष और टीपू सुलतान उम्र 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मृतक शिवम गुप्ता मिर्जापुर जिले के हरिहरपुर निवासी थे और अपने पड़ोसी तारिकापुर निवासी टीपू सुलतान तथा एक अन्य मित्र के साथ बिना नंबर की पल्सर बाइक पर वाराणसी से औराई की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट पहनकर था, लेकिन अपने साथियों के साथ बातचीत में इतना मग्न हो गया कि उसका ध्यान सड़क पर नहीं रहा। इसी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में जा भिड़ी।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। पीआरवी 112 और थानाप्रभारी प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए तीनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। चिकित्सकों ने शिवम गुप्ता और टीपू सुलतान को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों को सूचना दी गई। जैसे ही परिवार को हादसे की खबर मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया। शिवम गुप्ता फास्ट फूड की दुकान चलाते थे। परिवार ने बताया कि तीनों युवक रात दस बजे घर से निकले थे और दो बजे रात तक वापस लौटने का योजना बनाई थी।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अहमियत उजागर की है। तेज रफ्तार, लापरवाही और अनियंत्रित ड्राइविंग न केवल खुद के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वाराणसी: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर से टकराई, भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
