वाराणसी में रोपवे परियोजना का निर्माण कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह शहर के परिवहन का नया चेहरा बदल देगा। गोदौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक की 3.85 किलोमीटर लंबी दूरी केवल 16 मिनट में पूरी होगी। पहले चरण का काम अंतिम चरण में है और इसी महीने इसकी टेस्टिंग पूरी होने की उम्मीद है।
अधिकारियों के अनुसार इस दौरान सभी 148 ट्रॉली कार पर लोड डाला जाएगा ताकि सुरक्षा और क्षमता की जांच हो सके। टेस्टिंग के बाद ही इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। कैंट से रथयात्रा तक बने तीनों स्टेशनों पर फिलहाल फिनिशिंग का काम चल रहा है। निर्माण एजेंसियां दिन में कई बार ट्रॉली कारों को चला कर उनकी स्थिति जांच रही हैं। परीक्षण के समय ट्रॉली कारों को नीले रंग के पर्दे से ढक दिया जाता है।
यह टेस्टिंग तीन चरणों में पूरी की जाएगी, जिसके बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि सितंबर के अंत तक पहला चरण पूरी तरह से चालू हो जाएगा, जबकि दूसरा चरण दिसंबर तक पूरा होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। खासकर कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को अब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पहुंचने में कम समय लगेगा।
रोपवे में कुल 148 ट्रॉली कार होंगी और प्रत्येक ट्रॉली में 10 यात्री बैठ सकेंगे। इसका संचालन रोजाना 16 घंटे तक किया जाएगा। कैंट से गोदौलिया तक यात्रियों को हर डेढ़ से दो मिनट में ट्रॉली कार उपलब्ध होगी। एक दिशा में एक घंटे में करीब 3000 लोग सफर कर पाएंगे, जबकि दोनों दिशाओं से मिलाकर एक घंटे में 6000 लोगों को यात्रा की सुविधा मिलेगी।
वाराणसी की संकरी गलियों और बढ़ते यातायात को देखते हुए यह परियोजना शहर की भीड़भाड़ कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। साथ ही यह पर्यटकों के लिए भी एक नया आकर्षण साबित होगी।
वाराणसी में रोपवे परियोजना का काम अंतिम चरण में सितंबर तक चालू होगा पहला चरण

वाराणसी में रोपवे परियोजना का पहला चरण सितंबर अंत तक चालू होगा, जिससे यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
