वाराणसी: डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया और कालाजार जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और बचाव के उपाय बताएंगी। इस अभियान की व्यापक तैयारी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस वर्ष का अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रभावी क्रियान्वयन का उदाहरण होना चाहिए। उन्होंने सभी 13 विभागों को तीन दिनों के भीतर माइक्रो प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही डाटा फीडिंग और ग्राउंड स्तर पर मॉनिटरिंग को अनिवार्य बताया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग से अभियान की विस्तृत योजना की जानकारी लेते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलजमाव, गंदगी और नालियों के जाम की तत्काल सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर निगम, पंचायती राज और ग्राम विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी कि वे समयबद्ध ढंग से सभी जरूरी कार्यवाही पूरी करें। विशेष रूप से हॉटस्पॉट क्षेत्रों, मलिन बस्तियों और घनी आबादी वाले इलाकों में एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग को प्राथमिकता दी जाए।
डीएम ने अप्रैल में हुए अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता पर नाखुशी जताई और सीडीपीओ को इस बार हर स्तर पर सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दस्तक अभियान के तहत केवल रूटीन विजिट न हो, बल्कि व्यवहार परिवर्तन को लक्ष्य मानते हुए लोगों से संवाद और परामर्श को प्राथमिकता दी जाए।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। बीमारियों की संभावित स्थितियों की पहचान कर समय रहते उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा। मरीजों की जानकारी ‘ई-कवच पोर्टल’ पर अपलोड की जाएगी, जिससे उनकी निगरानी और उपचार में पारदर्शिता बनी रहेगी। सीएचसी और पीएचसी पर बुखार और डेंगू जैसे लक्षणों वाले मरीजों के त्वरित उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग को रेस्तरां, मिठाई की दुकानों और स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। शिक्षा विभाग को स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने, साफ-सफाई के प्रति बच्चों में आदत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, नगर विकास, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों को लगातार मच्छर जनक स्थितियों के खात्मे के लिए अभियान चलाते रहने को कहा गया है।
इस अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों का भी प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है ताकि गांव स्तर पर भी प्रभावी जनजागरूकता और रोकथाम के उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने जानकारी दी कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और सभी विभागों को शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है। इसके अलावा 'स्टॉप डायरिया नियंत्रण अभियान' भी आगामी दो महीनों तक चलाया जाएगा, जिसमें जल जनित बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, एसीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी सहित सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी, यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों की समन्वित भूमिका और समयबद्ध कार्यप्रणाली को ही प्रमुख सूत्र बताया गया।
जनहित से जुड़ा यह अभियान न केवल बीमारियों की रोकथाम बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है। शर्त यही है कि योजना को जमीनी स्तर पर पूरी गंभीरता के साथ उतारा जाए।
वाराणसी: जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की होगी शुरुआत, डीएम ने दिए निर्देश

वाराणसी में डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूक करेंगी।
Category: health news uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखनऊ: लंबित मांगों से नाराज़ कर्मचारी परिषद, 18 अक्तूबर को करेगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज़ राज्य कर्मचारी परिषद 18 अक्तूबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Sep 2025, 10:00 PM
-
लखनऊ: सहारा प्रमुख की पत्नी सपना रॉय को छोड़ना होगा सहारा शहर का आलीशान मकान
लखनऊ नगर निगम ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की पत्नी सपना रॉय को सहारा शहर स्थित आलीशान मकान खाली करने का आदेश दिया है, प्रक्रिया शुरू।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Sep 2025, 09:57 PM
-
वाराणसी: रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता ने सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
वाराणसी के भगवानपुर, रामनगर समेत कई मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Sep 2025, 02:56 PM
-
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण हेतु बड़ी कार्रवाई, पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का भी ढहाया गया, घर
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाते हुए प्रशासन ने पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक घर सहित 13 मकान व दुकानें ध्वस्त कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Sep 2025, 02:54 PM
-
वाराणसी: मां गंगा की आरती से टीम इंडिया की जीत की कामना, सामने घाट से उठी देशव्यापी प्रार्थना
एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए वाराणसी में मां गंगा की विशेष आरती कर टीम इंडिया की जीत की कामना की गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Sep 2025, 11:13 AM