News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: सरावा गांव में दूध-छेना व्यवसाई के घर 20 लाख की बड़ी चोरी

वाराणसी: सरावा गांव में दूध-छेना व्यवसाई के घर 20 लाख की बड़ी चोरी

वाराणसी के सरावा गांव में दूध-छेना व्यवसाई के घर सेंध लगाकर चोरों ने 20 लाख नकद व आभूषण उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी।

वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दूध-छेना व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसाई के घर से करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर की दीवार में दो जगह सेंध लगाकर भीतर रखे दो बॉक्स उठा लिए, जिनमें से एक में 12 लाख रुपये नकद और दूसरे में आठ लाख रुपये के कीमती आभूषण रखे थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में पुलिस की गश्ती व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया।

सरावा गांव निवासी शिवसागर पाल उर्फ बंटी दूध और छेना का कारोबार करते हैं। शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी मंजू पाल के साथ घर के बाहर बने टिन शेड के नीचे सोए थे। उनके दोनों बेटे विशाल और सनी एक कमरे में सो रहे थे, जबकि बेटी गुड़िया, जो कक्षा 12 की छात्रा है, देर रात तक पढ़ाई में व्यस्त थी। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर गुड़िया के कमरे की दीवार दो जगह से तोड़ दी और भीतर रखे बॉक्सों को उठा ले गए।

सुबह करीब 5 बजे विशाल अपनी बहन गुड़िया को जगाने उसके कमरे में गया, तो दरवाजा खुलते ही अंदर का मंजर देखकर दंग रह गया। कमरे की दीवारें टूटी पड़ी थीं और बक्से गायब थे। घबराए हुए परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। बाद में घर से करीब 500 मीटर दूर दोनों बॉक्स टूटी हालत में पड़े मिले, जिनसे नकदी और आभूषण पूरी तरह गायब थे।

पीड़ित शिवसागर पाल ने बताया कि चोरी हुए बॉक्सों में मकान निर्माण के लिए रखे गए 12 लाख रुपये नकद और परिवार की शादियों के लिए सुरक्षित रखे गए सोने-चांदी के आभूषण थे। आभूषणों में चार कंगन, चार चेन, दो जोड़ी झुमके, तीन अंगूठियां, एक हाफ करधनी, एक फूल करधनी और तीन जोड़ी पैजनी शामिल थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।

घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त कमजोर है और यही वजह है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार सदमे में है और उनका कहना है कि वर्षों की कमाई कुछ ही घंटों में लुट गई।

थानाध्यक्ष कपसेठी सधुवन राम गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है और चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS