वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक रिटायर्ड जलकल कर्मी और उसकी बेटी की घर के भीतर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 78 वर्षीय रूप चंद्र भारद्वाज और उनकी 50 वर्षीय बेटी शिवकुमारी के रूप में हुई है। शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की रहने वाली थीं और कुछ दिनों से पिता के घर ही ठहरी हुई थीं।
जानकारी के अनुसार, इस दिल दहला देने वाली वारदात को मृतक के बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी ने अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के बीच काफी समय से पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह इसी मुद्दे को लेकर घर में फिर से कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में घातक रूप ले बैठी। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश ने गुस्से में आकर अपने वृद्ध पिता और बहन पर ईंट और सिल-बट्टे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने जब शोरगुल सुना तो घर की ओर दौड़े और नजारा देखकर हैरान रह गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी बेटे राजेश और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह, एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यायन, कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और पूरे घर की छानबीन की। इस दोहरी हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस फिलहाल इस मामले को पारिवारिक विवाद के एंगल से देख रही है, हालांकि अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। मृतकों के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट के बाद ही हत्या के पूरे घटनाक्रम की कड़ियां स्पष्ट रूप से जुड़ पाएंगी।
इस दुखद घटना ने न केवल प्रतापनगर कॉलोनी बल्कि पूरे वाराणसी शहर को झकझोर दिया है, जहां एक बेटा अपने ही पिता और बहन की जान का दुश्मन बन बैठा। स्थानीय लोगों का कहना है कि संपत्ति के लिए अपनों का खून बहाना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
वाराणसी: संपत्ति विवाद में पिता और बेटी की निर्मम हत्या, बेटे और बहू पर लगा आरोप

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में रिटायर्ड जलकलकर्मी और उसकी बेटी की संपत्ति विवाद में निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें बेटे और बहू पर ईंट और सिल-बट्टे से हमला करने का आरोप है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
बहराइच: चार बच्चियों से दरिंदगी करने वाला अविनाश पांडेय गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो
बहराइच जिले में चार नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के आरोप में अविनाश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके मोबाइल से बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद हुई हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 03:09 PM
-
वाराणसी: भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास, भिक्षुक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत
वाराणसी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशन जैसे क्षेत्रों में भिक्षुकों की पहचान की जाएगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:35 PM
-
वाराणसी: पूर्व चौकी प्रभारी पर विंडो एसी उखाड़ कर ले जाने का लगा आरोप, DCP ने दिया जांच का आदेश
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में आशापुर पुलिस चौकी से पूर्व दरोगा अरविंद यादव द्वारा विंडो एसी उखाड़ ले जाने का मामला सामने आया है, डीसीपी वरुणा जोन ने जांच के आदेश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:17 PM
-
मैनपुरी: स्कूल वैन हादसे में छह बच्चे घायल, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने बचाई जान
मैनपुरी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ओवरलोड स्कूल वैन पलटने से छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:09 PM
-
वाराणसी: संपत्ति विवाद में पिता और बेटी की निर्मम हत्या, बेटे और बहू पर लगा आरोप
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में रिटायर्ड जलकलकर्मी और उसकी बेटी की संपत्ति विवाद में निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें बेटे और बहू पर ईंट और सिल-बट्टे से हमला करने का आरोप है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:02 PM
-
वाराणसी: BHU कैंपस में चंदन चोरी पर NGT सख्त, सुरक्षा के बावजूद पेड़ कैसे गायब हुए, कोर्ट ने किया सवाल
एनजीटी ने बीएचयू कैंपस में चंदन चोरी मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी सुरक्षा के बावजूद पेड़ों के गायब होने पर सवाल उठाए, साथ ही जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी की गैरहाज़िरी पर नाराज़गी जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 01:59 PM
-
सोनभद्र: पंचायत सहायक के 37 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 14 जुलाई से लिए जाएंगे आवेदन
सोनभद्र जिले में ग्राम पंचायत सहायक के रिक्त 37 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी, जो 23 अगस्त तक चलेगी; आवेदन ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 12:44 PM