वाराणसी के रवींद्रपुरी इलाके में सोमवार की शाम तेज रफ्तार और लापरवाही ने बड़ा हादसा कर दिया। ओरियाना हॉस्पिटल के पास एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कई राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई अन्य चोटिल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति से आ रही थी और उसमें बैठे युवक शराब के नशे में धुत थे।
कार सवार युवक जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे और रास्ते भर लापरवाही से वाहन चला रहे थे। गाड़ी पहले अस्सी घाट स्थित एक होटल के पास रुकी जहां पार्टी के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद नगवा से ट्रामा सेंटर के रास्ते में गाड़ी ने एक महिला को धक्का मारा और मौके से भाग निकली। लंका होते हुए जब गाड़ी रवींद्रपुरी पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और राहगीरों को रौंदते हुए पुलिया के पास एक दुकान से जा टकराई। संयोग से उस समय दुकान पर कोई मौजूद नहीं था और दुकानदार बाल-बाल बच गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने कार को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी। कार में सवार छह युवकों में से दो को बाहर निकालकर लोगों ने पिटाई भी की। स्थिति बिगड़ते देख भीड़ गाड़ी को आग लगाने पर उतारू हो गई लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और गाड़ी को कब्जे में लेकर युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि कार बिहार के पिरो निवासी अविनाश राय की थी और इसे प्रिंस वर्मा चला रहा था। प्रिंस सामनेघाट का रहने वाला है और भाजपा नेता का बेटा है। उसके साथ कार में अंशु सिंह और कृष यादव समेत अन्य युवक मौजूद थे। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि कार चालकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल लोगों की पहचान और इलाज की जानकारी जुटाई जा रही है। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों में भारी रोष फैला दिया है और लोग लगातार नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वाराणसी में तेज रफ्तार कार का कहर, पांच गंभीर घायल, भीड़ ने युवकों को पीटा

वाराणसी में तेज रफ्तार और नशे में धुत युवकों की कार ने कई राहगीरों को टक्कर मारी जिससे पांच गंभीर घायल हुए; पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
