वाराणसी में एसटीएफ की टीम ने अंतरराज्यीय असलहा तस्करों के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 पिस्टल और 15 मैगजीन बरामद की गई हैं। सभी पिस्टल .32 बोर की हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
एसटीएफ फील्ड इकाई के निरीक्षक पुनीत परिहार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कुंडेसर चंदनी निवासी प्रशांत राय उर्फ जीतू, बिहार के बक्सर जिले के सेमरी थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी राहुल ठाकुर और गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के हुत्सेपुर कोठियां निवासी मुकुंद प्रधान शामिल हैं। सभी मिलकर असलहा सप्लाई का कार्य करते थे और यूपी तथा बिहार के सीमावर्ती जिलों में हथियार बेचते थे।
पुलिस ने बताया कि प्रशांत राय मनबढ़ अपराधी है और मारपीट के मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है। उसका संपर्क मलीकपुरा निवासी असलहा तस्कर सुभाष पासी से हुआ, जिससे उसने .32 बोर की पिस्टल खरीदी। उसके साथी अखंड राय ने अपने दो अन्य साथियों के माध्यम से 20 कारतूस की आपूर्ति करवाई। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के खंडया के कुख्यात असलहा तस्कर विष्णु सरदार से भी संपर्क स्थापित किया गया।
एसटीएफ की जानकारी के अनुसार, प्रशांत राय विष्णु सरदार से 20 से 25 हजार रुपये में असलहा खरीदता था और गाजीपुर, वाराणसी और बिहार के सीमावर्ती जिलों में 40 से 50 हजार रुपये में बेचा जाता था। राहुल ठाकुर और मुकुंद प्रधान इस सप्लाई चेन में सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे और प्रति चक्कर उन्हें 4 से 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था। अब तक यह गिरोह कई बार हथियार मंगवाकर विभिन्न तस्करों को सप्लाई कर चुका है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई से इलाके में असलहा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें ताकि ऐसी आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।
वाराणसी में एसटीएफ ने तीन अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार किए, 10 पिस्टल बरामद

वाराणसी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 10 पिस्टल और 15 मैगजीन मिलीं।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 11:36 AM
-
शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:28 AM