News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: बीएसआरएन कॉलेज छात्र पर जानलेवा हमला, चार आरोपियों पर हुई FIR

वाराणसी: बीएसआरएन कॉलेज छात्र पर जानलेवा हमला, चार आरोपियों पर हुई FIR

वाराणसी के फरीदपुर में बीएसआरएन इंटर कॉलेज के छात्र विशाल यादव पर जानलेवा हमला हुआ, चार आरोपियों पर केस दर्ज।

वाराणसी: फरीदपुर के बीएसआरएन इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र पर हुए हमले ने शिक्षा जगत और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार दोपहर स्कूल से घर लौटते समय इंटर के छात्र विशाल यादव पर चार लोगों ने कड़ा और पंच से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसका सिर और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और अभिभावकों में भी गहरी चिंता देखी जा रही है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी दिनेश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा विशाल यादव बीएसआरएन इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। पिता के अनुसार, उनके बेटे की कक्षा में पढ़ने वाला सारनाथ के दामोदरपुर छांही निवासी एक छात्र लंबे समय से विवाद और गाली-गलौज करता रहा है। इस बीच कई बार मारपीट की नौबत भी आ चुकी है। दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को भी पीने के पानी को लेकर उनके बेटे से बहस हुई थी और उस समय भी आरोपी छात्र ने गाली-गलौज और मारपीट की थी। इतना ही नहीं, रास्ते में जान से मारने की धमकी तक दी गई थी।

मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद विशाल घर लौट रहा था। जैसे ही वह रिंग रोड स्थित फरीदपुर शराब ठेके के पास पहुंचा, तभी आरोपी छात्र तीन अन्य साथियों के साथ बाइक से आया और अचानक उस पर हमला बोल दिया। हाथ में पहना कड़ा और पंच का इस्तेमाल करते हुए सिर व चेहरे पर वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने बीचबचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला।

घटना के बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस हमले से छात्र के परिवारजन सहमे हुए हैं और उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं कि बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही।

इस मामले में छात्र के पिता दिनेश यादव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चौबेपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला नाबालिग छात्रों के बीच आपसी रंजिश से जुड़ा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गाजीपुर के सनबीम स्कूल में भी छात्रों के बीच मारपीट की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक छात्र की मौत भी हो गई थी। शिक्षा संस्थानों में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों को चिंता में डाल दिया है। वाराणसी की यह घटना भी अब चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय लोग स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS