वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की एक छात्रा ने चौक थाना, वाराणसी में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT एक्ट) के तहत गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा का कहना है कि पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर दो फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी तस्वीरों और अब एडिट किए गए अश्लील वीडियो को पोस्ट किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक तनाव और सामाजिक शर्मिंदगी से गुजर रही है।
तहरीर के मुताबिक, यह साइबर उत्पीड़न अगस्त 2024 से चल रहा है। प्रारंभ में इन फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर केवल छात्रा की सामान्य तस्वीरें डाली जा रही थीं, लेकिन अब स्थिति गंभीर हो गई है। इन अकाउंट्स से अश्लीलता से भरे हुए वीडियो जो उसकी असली छवि को बदनाम करने के उद्देश्य से एडिट किए गए हैं, लगातार अपलोड किए जा रहे हैं।
छात्रा ने बताया कि इस मामले की शिकायत उसने 6 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1903 पर भी दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, उसने मानसिक प्रताड़ना और पारिवारिक असहजता से मजबूर होकर चौक थाने में व्यक्तिगत रूप से तहरीर दी और कानूनी सहायता की मांग की।
पीड़िता ने कहा, “मैं वर्तमान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक की पढ़ाई कर रही हूं। पिछले एक साल से लगातार मेरे नाम, फोटो और पहचान का दुरुपयोग किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही इन पोस्ट्स से न केवल मेरी छवि खराब हुई है, बल्कि मेरा परिवार भी मानसिक ट्रॉमा से गुजर रहा है। मेरी मांग है कि इन फर्जी आईडी को तत्काल बंद किया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।”
चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने जानकारी दी कि छात्रा की शिकायत पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, स्क्रीनशॉट व मोबाइल डेटा जब्त कर जांच को आगे बढ़ाया है।
थाना प्रभारी ने कहा, “यह मामला संवेदनशील है। हम इंस्टाग्राम की सहायता से फर्जी आईडी की लोकेशन और ऑपरेटर की पहचान में लगे हुए हैं। बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना एक बार फिर इस ओर इशारा करती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निजता भंग करना कितना आसान और खतरनाक हो गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर की गई हरकतें केवल वर्चुअल नहीं, बल्कि किसी की वास्तविक जिंदगी को गहरे ज़ख्म दे सकती हैं।
वाराणसी: छात्रा की फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, FIR दर्ज

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की एक छात्रा ने IT एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है, जिससे वह मानसिक तनाव में है।
Category: crime uttar pradesh news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/ राजेश तिवारी के स्वागत में उमड़ा कांग्रेस जनों का सैलाब
रामनगर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का भव्य स्वागत हुआ, उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया और आगामी चुनाव में शिकस्त की बात कही।
BY : Sayed Nayyar | 17 Jul 2025, 07:28 PM
-
सीएम योगी का चंदौली दौरा, 200 करोड़ के कोर्ट और औद्योगिक निवेश की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में 200 करोड़ रुपये की लागत से कोर्ट परिसर और औद्योगिक निवेश की घोषणा की, साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तार पर भी ज़ोर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:18 PM
-
वाराणसी: CM योगी ने विकास कार्यों से लेकर शिवभक्तों की व्यवस्थाओं तक लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:10 PM
-
वाराणसी: एसटीएफ ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
यूपी एसटीएफ ने वाराणसी में दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर चार पिस्टल, सात मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की, दोनों आरोपी बिहार के मुंगेर और चौबेपुर के निवासी हैं.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:07 PM
-
VARANASI NEWS : हरहुआ चौकी इंचार्ज पर व्यापारी की बाइक में टक्कर मार कर अभद्रता करने का आरोप
वाराणसी के हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय पर व्यापारी से अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BY : Sayed Nayyar | 17 Jul 2025, 04:27 PM
-
BHU: IMS में कैंसर मरीजों के लिए जल्द लगेगी लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन
बीएचयू के आईएमएस में कैंसर मरीजों के इलाज हेतु रेडियोथेरेपी विभाग में 32 करोड़ रुपये की लागत से लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन की स्थापना को मंज़ूरी मिली, जिससे सटीक उपचार संभव होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:49 PM
-
चंदौली: तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराया स्कूली बच्चा, चौकी प्रभारी ले गए अस्पताल
चंदौली के मुगलसराय में एक स्कूली बच्चा साइकिल से ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे चौकी प्रभारी अजय यादव ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:20 PM
-
वाराणसी: ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, सोनिया मोड़ से चार गिरफ्तार
वाराणसी में सिगरा पुलिस ने सोनिया मोड़ के पास ऑनलाइन जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार किया, जो 'लक्ष्मी एप' के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहे थे, मौके से नकदी और मोबाइल बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:12 PM
-
अमेठी: नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर का उत्पात, SHO से धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल
अमेठी में ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने शराब के नशे में हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर दहशत फैलाई, पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 03:00 PM
-
पटना: पारस अस्पताल में कैदी की फिल्मी अंदाज़ में गोली मारकर हत्या, वीडियो हुआ वायरल
पटना के पारस अस्पताल में हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में घुसकर इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 02:45 PM