News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: लावारिस अटैची देख मचा हड़कंप, बम स्क्वायड ने की जांच

वाराणसी: लावारिस अटैची देख मचा हड़कंप, बम स्क्वायड ने की जांच

वाराणसी के लहुराबीर चौराहे पर संदिग्ध लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मचा, बम स्क्वायड जांच में केवल कागजात मिले।

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब लहुराबीर चौराहे पर एक संदिग्ध लावारिस अटैची पड़ी देखी गई। अटैची एक पुराने खंभे के नीचे ऐसी स्थिति में थी जैसे किसी ने उसे जानबूझकर वहां रख छोड़ा हो। राहगीरों ने इसे देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल पैदा हो गया।

सूचना मिलते ही चेतगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ स्थान पर पहुंचे। स्थिति को संवेदनशील मानते हुए उन्होंने तुरंत रामनगर से बम स्क्वायड को बुलाया। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा घेरा तैयार किया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया। करीब एक घंटे तक बम स्क्वायड द्वारा तकनीकी उपकरणों से जांच की गई।

सतर्कता के साथ अटैची को खोला गया तो उसके भीतर केवल कुछ कागजात और फाइलें मिलीं। किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री न मिलने से वहां मौजूद लोगों और पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। बाद में जांच में पता चला कि यह अटैची आशापुर निवासी कन्हैया लाल की है। पुलिस ने उन्हें बुलाया तो कन्हैया लाल ने बताया कि उनका चालक इसे सड़क किनारे भूल कर चला गया था। यह एक लापरवाही भरा कदम जरूर था लेकिन सौभाग्य से मामला सामान्य निकला। मौके पर डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया था और पूरे क्षेत्र की जांच कर सुरक्षित घोषित किया।

इसी बीच शहर में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत सारनाथ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को सिंहपुर अंडर पास के पास से पुलिस ने 23 वर्षीय अंकित सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो पैगंबरपुर, सारनाथ का निवासी है। थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि युवक के पास से 20 ग्राम हेरोइन और 1120 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो अलग अलग घटनाओं ने वाराणसी में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सक्रियता को एक बार फिर सामने रखा है। लावारिस अटैची मिलने जैसे घटनाक्रम से शहर में सतर्कता का स्तर बढ़ता है, वहीं नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस अवैध गतिविधियों को रोकने के प्रयास लगातार जारी रखे हुए है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS