वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब लहुराबीर चौराहे पर एक संदिग्ध लावारिस अटैची पड़ी देखी गई। अटैची एक पुराने खंभे के नीचे ऐसी स्थिति में थी जैसे किसी ने उसे जानबूझकर वहां रख छोड़ा हो। राहगीरों ने इसे देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल पैदा हो गया।
सूचना मिलते ही चेतगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ स्थान पर पहुंचे। स्थिति को संवेदनशील मानते हुए उन्होंने तुरंत रामनगर से बम स्क्वायड को बुलाया। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा घेरा तैयार किया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया। करीब एक घंटे तक बम स्क्वायड द्वारा तकनीकी उपकरणों से जांच की गई।
सतर्कता के साथ अटैची को खोला गया तो उसके भीतर केवल कुछ कागजात और फाइलें मिलीं। किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री न मिलने से वहां मौजूद लोगों और पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। बाद में जांच में पता चला कि यह अटैची आशापुर निवासी कन्हैया लाल की है। पुलिस ने उन्हें बुलाया तो कन्हैया लाल ने बताया कि उनका चालक इसे सड़क किनारे भूल कर चला गया था। यह एक लापरवाही भरा कदम जरूर था लेकिन सौभाग्य से मामला सामान्य निकला। मौके पर डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया था और पूरे क्षेत्र की जांच कर सुरक्षित घोषित किया।
इसी बीच शहर में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत सारनाथ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को सिंहपुर अंडर पास के पास से पुलिस ने 23 वर्षीय अंकित सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो पैगंबरपुर, सारनाथ का निवासी है। थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि युवक के पास से 20 ग्राम हेरोइन और 1120 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो अलग अलग घटनाओं ने वाराणसी में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सक्रियता को एक बार फिर सामने रखा है। लावारिस अटैची मिलने जैसे घटनाक्रम से शहर में सतर्कता का स्तर बढ़ता है, वहीं नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस अवैध गतिविधियों को रोकने के प्रयास लगातार जारी रखे हुए है।
वाराणसी: लावारिस अटैची देख मचा हड़कंप, बम स्क्वायड ने की जांच

वाराणसी के लहुराबीर चौराहे पर संदिग्ध लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मचा, बम स्क्वायड जांच में केवल कागजात मिले।
Category: uttar pradesh varanasi law and order
LATEST NEWS
-
वाराणसी में मानवाधिकार दिवस पर विशाल मानव श्रृंखला, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज
वाराणसी में मानवाधिकार दिवस पर आशा ट्रस्ट और लोक समिति ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने हेतु मानव श्रृंखला बनाई।
BY : Palak Yadav | 10 Dec 2025, 02:40 PM
-
काशी सांसद रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन, हजारों को मिले नौकरी के अवसर
वाराणसी में काशी सांसद रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन हजारों ने दिए इंटरव्यू, 4523 चयनित, 28 को विदेशी कंपनियों में नौकरी मिली।
BY : Palak Yadav | 10 Dec 2025, 02:24 PM
-
यूपी में स्वच्छ ऊर्जा का नया युग, गोरखपुर-वाराणसी रेलखंड पर हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति 2024 के तहत गोरखपुर-वाराणसी के बीच हाइड्रोजन ट्रेन सेवा और उत्कृष्टता केंद्र को मंजूरी दी।
BY : Palak Yadav | 10 Dec 2025, 02:09 PM
-
वाराणसी: प्रेम विवाह में घरेलू कलह से तंग युवक ने दी जान, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी में 30 वर्षीय युवक ने प्रेम विवाह में घरेलू कलह और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, वीडियो में पत्नी पर आरोप।
BY : Palak Yadav | 10 Dec 2025, 01:52 PM
-
वाराणसी: बच्ची अनाया की मौत पर ASG हॉस्पिटल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
रेटिना सर्जरी के बाद बच्ची की मौत पर कोर्ट ने ASG हॉस्पिटल पर FIR दर्ज और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 10 Dec 2025, 01:36 PM
