वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकवां गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय शिक्षक मनीष कुमार की मौत हो गई। हादसा वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर उस समय हुआ, जब मनीष सड़क पार कर रहे थे। तभी गाजीपुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मनीष कुमार, निवासी रजला, नियार (चोलापुर), ममतामयी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात लगभग आठ बजे हुई जब मनीष किसी कार्यवश हाईवे पार कर रहे थे। अचानक सामने से आई तेज गति की बाइक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मनीष को तत्काल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार घटना के तुरंत बाद अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाइक को जब्त कर लिया गया है और वाहन के आधार पर फरार आरोपी की पहचान की जा रही है।
इस दुर्घटना की खबर जैसे ही मृतक के गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मनीष के छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल था और वह सदमे में गश खाकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने उसे संभाला और परिवार को सांत्वना दी। शिक्षक समुदाय और ग्रामीणों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि बाइक सवार की पहचान की जा सके। साथ ही, फरार आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने ट्रैफिक व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वाराणसी: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, आरोपी फरार

वाराणसी के चौबेपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शिक्षक मनीष कुमार की मौत, पुलिस आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुटी है।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
