News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, आरोपी फरार

वाराणसी: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, आरोपी फरार

वाराणसी के चौबेपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शिक्षक मनीष कुमार की मौत, पुलिस आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुटी है।

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकवां गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय शिक्षक मनीष कुमार की मौत हो गई। हादसा वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर उस समय हुआ, जब मनीष सड़क पार कर रहे थे। तभी गाजीपुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मनीष कुमार, निवासी रजला, नियार (चोलापुर), ममतामयी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात लगभग आठ बजे हुई जब मनीष किसी कार्यवश हाईवे पार कर रहे थे। अचानक सामने से आई तेज गति की बाइक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मनीष को तत्काल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार घटना के तुरंत बाद अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाइक को जब्त कर लिया गया है और वाहन के आधार पर फरार आरोपी की पहचान की जा रही है।

इस दुर्घटना की खबर जैसे ही मृतक के गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मनीष के छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल था और वह सदमे में गश खाकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने उसे संभाला और परिवार को सांत्वना दी। शिक्षक समुदाय और ग्रामीणों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि बाइक सवार की पहचान की जा सके। साथ ही, फरार आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने ट्रैफिक व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS