वाराणसी: एक मामूली कार पार्किंग विवाद ने गुरुवार की रात वाराणसी को दहला दिया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में सनबीम स्कूल भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48 वर्ष) की ईंट और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात रात करीब 10:30 बजे हुई, जब प्रवीण झा अपनी कार बेसमेंट में पार्क कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उसी अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह और उसके दो साथियों ने कार खड़ी करने को लेकर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पहले मारपीट की और फिर शिक्षक के सिर पर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद पास में रखी लोहे की रॉड से भी वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन घायल अवस्था में डॉ. झा को नजदीकी लाइफ हॉस्पिटल ले गए, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात भर दबिश दी और लगभग तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने पुष्टि की कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर आए दिन विवाद होता रहा है, लेकिन हत्या जैसी वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को अपार्टमेंटों में पार्किंग व्यवस्था को लेकर सख्ती से नियम लागू करने चाहिए ताकि ऐसी नौबत दोबारा न आए।
दूसरी ओर, सनबीम स्कूल परिवार शोक में डूब गया। शुक्रवार सुबह स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। स्कूल के चेयरमैन दीपक मधोक ने कहा, "डॉ. प्रवीण झा एक उत्कृष्ट शिक्षक और समर्पित कोऑर्डिनेटर थे। वे छात्रों की हर समस्या के समाधान में हमेशा आगे रहते थे। उनकी नृशंस हत्या हम सबके लिए गहरा आघात है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।"
इस सनसनीखेज हत्या ने न सिर्फ अपार्टमेंट निवासियों बल्कि पूरे शहर को हिला दिया है। एक साधारण विवाद का इतना वीभत्स रूप लेना समाज में बढ़ते असहिष्णुता और आक्रोश का चिंताजनक संकेत है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से चार्जशीट दाखिल करती है और अदालत से आरोपियों को क्या सजा दिला पाती है।
वाराणसी: कार पार्किंग विवाद में सनबीम शिक्षक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में कार पार्किंग विवाद को लेकर सनबीम शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
