वाराणसी : आध्यात्मिक नगरी काशी में बुधवार को एक श्रद्धालु किशोर के साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की रूह को झकझोर दिया। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव, जनपद जौनपुर निवासी 17 वर्षीय हर्ष यादव उर्फ नितिन, अपने दोस्तों के साथ मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आया था। बनारस की यात्रा की उमंग लिए हर्ष ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि यह उसका आखिरी सफर होगा।
हर्ष बुधवार की दोपहर अपने गांव के दोस्तों अजय यादव और प्रिंस यादव के साथ कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर पहुंचा। मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद तीनों गंगा स्नान के लिए पास के घाट पर उतर गए। वातावरण पूरी तरह श्रद्धा में डूबा था। सूर्य की किरणें गंगा की लहरों से टकरा रही थीं और घाट पर रौनक थी। हर्ष भी अपने दोस्तों के साथ आनंद से स्नान कर रहा था, तभी अचानक एक पल ने सबकुछ बदल दिया। स्नान करते हुए हर्ष का पैर घाट के भीतर बने गहरे गड्ढे में फिसल गया। वह अचानक डूबने लगा और घबराहट में तैर भी नहीं सका। दोस्तों ने पहले उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब देखा कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं, तो शोर मचाकर लोगों को बुलाया। घाट पर मौजूद स्थानीय मल्लाह तुरंत हरकत में आए और अपनी नावें लेकर मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया।
कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सघन तलाश शुरू करवाई। घाट पर मौजूद लोगों की नजरें बस नदी की लहरों पर टिकी थीं, सबकी दुआएं एक ही बात कह रही थीं बस बच्चा मिल जाए। लेकिन दो घंटे की लगातार तलाश के बाद जब हर्ष का शरीर गंगा से बाहर निकाला गया, तो घाट पर सन्नाटा पसर गया। हर्ष को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही उसके साथ आए दोस्त बेसुध हो गए। अस्पताल परिसर में उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वे बार-बार यही कह रहे थे कि "हमें क्या पता था, हर्ष हमें यूं छोड़ जाएगा"।
थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं।
वाराणसी : गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा, दर्शन को आए किशोर की डूबने से मौत, 2 घंटे बाद मिला शव

जौनपुर का 17 वर्षीय हर्ष यादव अपने दोस्तों के साथ वाराणसी के मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन करने आया था, गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Category: uttar pradesh varanasi local news news report
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर-वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल यादव के नेतृत्व में रासलीला का भव्य आयोजन
वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल यादव के सौजन्य से रामनगर में रासलीला महोत्सव आयोजित हुआ, वृंदावन के कलाकारों ने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Aug 2025, 09:00 AM
-
वाराणसी: श्रावण पूर्णिमा पर माता अन्नपूर्णा का हरियाली श्रृंगार, मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
श्रावण पूर्णिमा पर वाराणसी के माता अन्नपूर्णा मंदिर में विशेष हरियाली श्रृंगार हुआ, भक्तों ने दर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Aug 2025, 09:06 PM
-
कानपुर: जेल से हत्या का आरोपी बंदी फरार, चार अधिकारियों पर गिरी गाज
कानपुर जेल से हत्या का आरोपी विचाराधीन बंदी असरुद्दीन सुरक्षा चूक के चलते फरार हुआ, जिसमें चार जेल अधिकारी निलंबित किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Aug 2025, 08:54 PM
-
वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Aug 2025, 08:10 PM
-
बरेली: आईजी द्वारा बर्खास्त पुलिसकर्मी को हाईकोर्ट से मिली बहाली
बरेली में आईजी द्वारा बर्खास्त मुख्य आरक्षी तौफीक अहमद को हाईकोर्ट से राहत मिली है जो न्याय, अनुशासन और रिश्तों का अद्भुत संगम है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Aug 2025, 08:06 PM